तकनीकी डिग्री-डिप्लोमा संस्थानों को अपनी वेबसाइट पर देनी होगी फीस की सूचना, 29 फरवरी तक सूचना अपलोड न होने पर शासन करेगा सख्ती
लखनऊ। प्रदेश में डिग्री-डिप्लोमा स्तर से तकनीकी संस्थानों की फीस में हेरफेर को लेकर शासन ने सख्ती शुरू कर दी है। शासन ने प्रदेश के सभी डिग्री-डिप्लोमा तकनीकी संस्थानों को निर्देश दिया है कि वह अपने यहां ली जाने वाली फीस का पूरा ब्योरा अपनी वेबसाइट पर अपलोड करें। ऐसा न करने वाले कॉलेजों पर सख्ती की जाएगी।
प्रदेश में नए सत्र 2024-25 की प्रवेश प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। तकनीकी संस्थान ऐसे में कई बार फीस को लेकर सूचना तो कुछ और देते हैं, लेकिन विद्यार्थियों से है। शुल्क कुछ और लेते हैं। इसमें होने वाली हेरफेर पर रोक लगाने के लिए शासन ने प्रयास शुरू किए हैं। इसके तहत निर्देश दिए गए हैं कि कि सभी संस्थान शासन की ओर से निर्धारित शुल्क की सूचना अपनी वेबसाइट ने पर प्रदर्शित करें। ताकि प्रवेश से पहले विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को इसकी जानकारी हो सके और बाद में इसमें किसी तरह का बदलाव न किया जाए।
प्रवेश और फीस नियमन समिति के सचिव डॉ. संतोष कुमार सिंह ने एकेटीयू व प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव को इसके लिए पत्र भेजा कहा है कि जिन संस्थानों की ओर से समिति द्वारा निर्धारित शुल्क की सूचना 29 तक वेबसाइट पर नहीं दी जाएगी, उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी की जाएगी, आगे की कार्यवाही की जाएगी।
वहीं, एकेटीयू भी अपने सभी संबद्ध संस्थानों को निर्देश दिया है कि वह 29 फरवरी तक अपने शुल्क की सूचना वेबसाइट पर दिखाएं, ताकि नवप्रवेशित विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को शुल्क संबंधित समस्याओं का सामना न करना पड़े।
No comments:
Write comments