मदरसा बोर्ड में कड़ाई से दो दिन में 60 हजार परीक्षार्थियों ने छोड़ दी परीक्षा
लखनऊ। मदरसा बोर्ड की मुंशी- मौलवी, आलिम, कामिल और फाजिल की परीक्षाओं में दो दिनों में 60,521 परीक्षार्थी शामिल नहीं हुए। नकल और अव्यवस्थाओं पर नकेल के लिए प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों पर वेबकास्टिंग के जरिये कंट्रोल रूम से निगरानी की जा रही है।
मदरसा बोर्ड की सेकेंडरी (मुंशी-मौलवी), सीनियर सेकेंडरी (आलिम), कामिल और फाजिल की परीक्षाओं में प्रदेश भर से करीब 1,41115 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था।
मदरसा बोर्ड की रजिस्ट्रार ने बताया कि परीक्षा के दूसरे दिन बुधवार को प्रदेश भर से प्रथम पाली में 20247 परीक्षार्थी व द्वितीय पाली में 4942 परीक्षार्थी शामिल नहीं हुए। संवाद
No comments:
Write comments