यूपी बोर्डः पहले दिन तीन लाख से अधिक ने छोड़ी परीक्षा, आठ पर एफआईआर
पहले दिन पूरे प्रदेश में कुल 8,265 केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा आयोजित
सात लोग दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़े गए, एक केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ भी कार्रवाई
प्रयागराज। सख्ती का असर परीक्षा के पहले दिन ही दिखा। सोशल मीडिया पर 24 घंटे निगरानी की रणनीति भी कारगर साबित हुई है। नतीजा यह रहा कि पहले दिन यूपी बोर्ड की बृहस्पतिवार को आयोजित हुई हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 3,33,541 विद्यार्थियों ने छोड़ दी। प्रयागराज में 12411 छात्र गैरहाजिर रहे। हालांकि, पिछले वर्ष बोर्ड की परीक्षा में करीब चार लाख ने हिंदी की परीक्षा छोड़ी थी।
बोर्ड परीक्षाओं के पहले दिन प्रदेश भर में प्रथम पाली में 29,43,766 परीक्षार्थी और द्वितीय पाली में 24,67,715 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। परीक्षा के दौरान प्रथम पाली में 2,03,299 और द्वितीय पाली में 1,30,242 परीक्षार्थी शामिल नहीं हुए। साथ ही पूरे प्रदेश में प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान सात लोग दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़े गए। एटा जिले का एक केंद्र व्यवस्थापक भी अनुचित व्यवहार करता पाया गया। इन सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
प्रथम पाली में हाईस्कूल की हिंदी, प्रारंभिक हिंदी और इंटरमीडिएट की सैन्य विज्ञान की परीक्षा हुई। वहीं, द्वितीय पाली में हाईस्कूल की वाणिज्य और इंटरमीडिएट की हिंदी और सामान्य हिंदी की परीक्षा आयोजित की गई।
यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा में कुल पांच परीक्षार्थी अनुचित साधनों का प्रयोग करते पकड़े गए। इनमें पांच बालक और एक बालिका शामिल है। इनको आगामी परीक्षाओं से प्रतिबंधित कर दिया गया है। दूसरी पाली की परीक्षा में कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई है।
उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी के जरिये लगातार नजर रखी जा रही थी। इस दौरान मुख्यालय में बने कमांड एंड कंट्रोल रूम से सभी परीक्षा केंद्रों की ऑनलाइन मॉनीटरिंग की जाती रही।
No comments:
Write comments