मांग : बेसिक शिक्षकों की न लगे बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ ने माध्यमिक व बेसिक शिक्षा निदेशक को पत्र लिख कर मांग की है कि प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों की ड्यूटी यूपी बोर्ड की परीक्षा में न लगाई जाए।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की भी वार्षिक परीक्षा मार्च में ही होनी हैं। ऐसे में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की ड्यूटी बोर्ड परीक्षा में लगाई जाती है तो स्कूलों की पढ़ाई प्रभावित होगी।
उन्होंने मांग की बोर्ड परीक्षा के लिए उन वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाए जो केंद्र नहीं बने हुए हैं। ताकि परिषदीय विद्यालयों के बच्चों का शिक्षण कार्य भी प्रभावित न हो।
No comments:
Write comments