कन्नौज : बीएसए दफ्तर का बाबू घूस लेते गिरफ्तार
कन्नौज। बकाया भुगतान दिलाने के एवज में शिक्षक से दस हजार रुपये की घूस लेते बीएसए दफ्तर के बाबू को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। टीम शुक्रवार को आरोपी को लेकर लखनऊ जाएगी। एंटी करप्शन टीम की अगुआई कर रहे इंस्पेक्टर मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि शिक्षक अनुराग कुमार ने का एरियर निकलवाने के एवज में बीएसए कार्यालय का लिपिक विमल पांडेय 20 हजार रुपये मांग रहा है। उसने 10 हजार रुपये देने के लिए बृहस्पतिवार को बुलाया है। एंटी करप्शन टीम ने बृहस्पतिवार दोपहर 10 हजार रुपये की घूस लेते लिपिक को पकड़ लिया।
कन्नौज : बकाया भुगतान के लिए शिक्षक से रिश्वत लेते बीएसए दफ्तर का बाबू गिरफ्तार
कन्नौज जिले में एक शिक्षक से बकाया भुगतान निकलवाने के एवज में रिश्वत देने की मांग करने वाले लिपिक को कानपुर से आई एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। एंटी करप्शन टीम के मुताबिक आरोपी बाबू ने 20 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। गुरुवार को उसे 10 हजार रुपये लेते हुए पकड़ा गया है। एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाई से बीएसए कार्यालय में हड़कंप मचा रहा।
एंटी करप्शन टीम की अगुवाई कर रहे इंस्पेक्टर मृत्यंजय मिश्रा ने बताया कि एक शिक्षक अनुराग कुमार की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई है। शिक्षक की शिकायत थी कि उसके पांच माह का बकाया वेतन निकलवाने के एवज में बीएसए कार्यालय में तैनात लिपिक विमल कुमार ने 20 हजार रुपये की मांग की है।
उसी आधार पर गुरुवार को एंटी करप्शन टीम ने बाकायदा जाल बिछाकर उसे तब धर दबोचा जब उसने रिश्वत के 20 हजार रुपये में से पहली किस्त के रूप में 10 हजार रुपये लिए। उसी दौरान उसे पकड़ लिया गया। उसे पकड़ कर सदर कोतवाली ले जाया गया। उससे पूछताछ भी की गई। इस दौरान कोतवाली में बीएसए कार्यालय के कर्मचारियों का जमावड़ा लगा रहा।
No comments:
Write comments