मांग : शिक्षक-कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का मिले लाभ
लखनऊ। संयुक्त संघर्ष संचालन समिति (एस-4) के प्रतिनिधि मंडल ने बीते दिनों अपर मुख्य सचिव (नियुक्ति एवं कार्मिक) डॉ. देवेश चतुर्वेदी से पुरानी पेंशन के लिए मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने केंद्र की ओर से तीन मार्च 2023 को जारी किए गए मेमोरेंडम के क्रम में एक अप्रैल 2005 के पूर्व विज्ञापित शिक्षकों/कार्मिकों को पुरानी पेंशन में शामिल कर लाभ देने की मांग की।
समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और पीएसपीएसए के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बताया कि वार्ता में अपर मुख्य सचिव ने कहा कि केंद्र के मेमोरेंडम को प्रदेश में भी लागू करने का मामला विचाराधीन है। प्रतिनिधि मंडल में एस-4 के महासचिव आरके निगम, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद कुमार वर्मा, आरके वर्मा आदि शामिल थे।
No comments:
Write comments