मानव संपदा पोर्टल की नई वेतन व्यवस्था में फंसा कई राजकीय शिक्षकों का वेतन
प्रयागराजः राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों व कर्मचारियों को मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से वेतन निर्गत करने की व्यवस्था बनाई गई, लेकिन कुछ जिलों में शिक्षकों व कर्मचारियों का विवरण पोर्टल पर फीड नहीं होने से जनवरी माह का वेतन अटक गया है। प्रयागराज और लखनऊ में दो आहरण वितरण अधिकारी (डीडीओ) में एक को एनआइसी से कोड आवंटित न होने से अड़चन आई है। मामले से अपर शिक्षा निदेशक (एडी) राजकीय से अवगत कराया गया है।
शिक्षकों को दिसंबर माह का वेतन मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से दिए जाने की तैयारी की गई थी, लेकिन सभी शिक्षकों का विवरण पोर्टल पर फीड नहीं होने से व्यवस्था अटक गई। जनवरी से व्यवस्था बनाई गई। अधिकांश जिलों में इसके माध्यम से वेतन निर्गत किया गया, लेकिन कुछ जनपदों के कई विद्यालयों के शिक्षकों व कर्मचारियों का विवरण फीड नहीं
कई को जनवरी का वेतन अब तक नहीं मिलने पर एडी राजकीय से की शिकायत, कुछ जिलों में डाटा फीड नहीं, एक डीडीओ को नहीं मिल कोड होने से अब तक वेतन नहीं मिला है, जबकि पुरानी व्यवस्था में माह की पहली तिथि को वेतन आहरित हो जाता था। राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद पाण्डेय ने बताया कि लखनऊ की तरह प्रयागराज में भी दो डीडीओ हैं।
मुख्यालय स्थित राजकीय इंटर कालेज एवं राजकीय बालिका इंटर कालेज के डीडीओ पत्राचार संस्थान के लेखाधिकारी हैं, जबकि जिले के अन्य विद्यालयों के डीडीओ जिला विद्यालय निरीक्षक के लेखाधिकारी हैं। वेतन निर्गत करने के मामले में पत्राचार संस्थान के लेखाधिकारी को एनआइसी से नहीं जोड़े जाने से उन्हें कोड आवंटित नहीं हो सका है, जिससे वेतन आहरण नहीं हो सका है।
No comments:
Write comments