स्पोर्ट्स कॉलेज : नए सत्र की चयन प्रक्रिया में व्यापक बदलाव की तैयारी, पहली बार जैविक प्रमाणपत्र अनिवार्य, टीसी के सत्यापन के बिना प्रवेश नहीं
लखनऊ। पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा, तभी शुरू होगी चयन प्रक्रिया। बात हो रही है प्रदेश के तीनों स्पोर्ट्स कॉलेज (लखनऊ, गोरखपुर और सैफई) के नए सत्र में प्रवेश की, जिसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बीते सालों की तुलना में इस बार चयन प्रक्रिया में खासे बदलाव किए गए हैं। इसके अंतर्गत खिलाड़ियों को काउंसिलिंग में अपना जैविक प्रमाण पत्र लाना होगा। साथ ही टीसी के सत्यापन के बगैर किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। चयन प्रक्रिया में शामिल खिलाड़ी का यू-डायस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होना भी अनिवार्य किया गया है।
तीनों कॉलेजों की चयन प्रक्रिया इस माह मध्य से शुरू होगी। इसमें खिलाड़ी को सबसे पहले khelsathi.in वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद उसे अपने आधार कार्ड के साथ कक्षा पांच का प्रमाणपत्र व अन्य जानकारियां दर्ज करानी होगी। 200 रुपये के भुगतान के बाद कॉलेज प्रबंधन की ओर से खिलाड़ी का आई कार्ड जारी होगा, जिसमें उनका रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाएगा। साथ ही कॉलेज प्रबंधन की ओर से मंडल स्तर की ट्रायल की जानकारी भी दी जाएगी।
मंडल स्तरीय ट्रायल में सफल होने के बाद उसे लखनऊ, गोरखपुर और सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज में राज्य स्तरीय ट्रायल का हिस्सा बनना होगा। यहां सफल खिलाड़ियों को तीनों कॉलजों की काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा। काउंसिलिंग के लिए चयनित खिलाड़ियों को अपने जिले के सीएमओ से हस्ताक्षरित जैविक प्रमाणपत्र के अलावा टीसी का सत्यापन भी कराकर लाना होगा। अप्रैल प्रथम सप्ताह से तीनों कॉलेज का खेल सत्र एक साथ शुरू करने की योजना हैं।
No comments:
Write comments