उच्च शिक्षा : दस मंडलों में खुलेगा क्षेत्रीय कार्यालय
प्रयागराज : सूबे के दस मंडलों में जल्द उच्च शिक्षा के क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए उच्च शिक्षा निदेशालय ने प्रस्ताव बना कर शासन को भेज दिया है। यह प्रस्ताव प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा के निर्देश पर भेजा गया है। प्रयागराज, विंध्याचल, देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती, आजमगढ़, चित्रकूट, अलीगढ़, मुरादाबाद और सहारनपुर मंडल में क्षेत्रीय कार्यालय खोले जाने की तैयारी है। वहीं, लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, कानपुर, झांसी, आगरा, बरेली और मेरठ मंडल ने पहले से क्षेत्रीय कार्यालय बने हुए हैं।
प्रदेश में 18 मंडल हैं, जिनमें से उच्च शिक्षा निदेशालय प्रयागराज में है लेकिन प्रयागराज मंडल में कोई क्षेत्रीय कार्यालय नहीं है। उच्च शिक्षा के प्रमुख सचिव की उच्च शिक्षा निदेशालय के अफसरों के साथ हुई ऑनलाइन बैठक में इस पर चर्चा की गई और सभी मंडलों में क्षेत्रीय कार्यालयों की आवश्यकता बताई गई।
10 मंडलों में नए क्षेत्रीय कार्यालय खोलने के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है। इससे विभागीय कामकाज त्वरित गति से पूरा हो सकेगा। डॉ. ब्रह्मदेव, निदेशक, उच्च शिक्षा।
No comments:
Write comments