17 दिन चलीं यूपी बोर्ड परीक्षाएं हुई खत्म, तीन लाख विद्यार्थी रहे गैरहाजिर, 56 पर एफआईआर
प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल, इंटर की परीक्षाएं शनिवार को पूरी हो गईं। 17 दिन चली परीक्षा में प्रदेशभर से कुल 3,24,008 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। इस दौरान 37 मुन्नाभाई समेत 56 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। अब कॉपियों के मूल्यांकन केंद्रों की भी सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी।
11 से 15 मार्च तक पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों में उपनियंत्रकों के प्रशिक्षण की व्यवस्था कराई गई है। यूपी बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि प्रदेश में 8,265 केंद्रों पर हाईस्कूल, इंटर के कुल 55,25,308 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। पिछले साल 127, जबकि इस बार 48 पकड़े गए हैं। साथ ही पिछले साल 127 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी, इस बार यह आंकड़ा घटकर 56 रह गया।
बोर्ड मुख्यालय में बने कमांड एंड कंट्रोल रूम से आठ हजार से अधिक केंद्रों की निगरानी की गई। आगरा के एक विद्यालय की मान्यता भी समाप्त की गई। पूरी परीक्षा के दौरान 455 केंद्रों के सीसीटीवी कैमरे लाइव नहीं थे, उन्हें भी ठीक कराया गया।
No comments:
Write comments