सीसीटीवी के पहरे में यूपी बोर्ड में उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कल से
प्रयागराज : हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 16 मार्च से शुरू हो रहा है, जो 31 मार्च तक चलेगा। इस अवधि में कुल 3.01 करोड़ उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा, जिसके लिए प्रदेश भर में 260 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। मूल्यांकन केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी से की जाएगी।
यूपी बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने कहा है कि जिस तरह परीक्षा केंद्रों की कमांड कंट्रोल रूम से आनलाइन निगरानी कराई गई, उसी तरह मूल्यांकन केंद्रों की भी मानीटरिंग की जाएगी। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मामले पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. महेंद्र देव ने जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र भेजकर कहा है कि उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य अत्यंत गोपनीय एवं संवेदनशील प्रकृति का है, इसलिए कड़ी निगरानी कराई जाए।
साथ ही मूल्यांकन केंद्रों को जनपदीय/राज्यस्तरीय तथा यूपी बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज सहित मेरठ, बरेली, गोरखपुर, प्रयागराज एवं वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय के कमांड कंट्रोल रूम से आनलाइन निगरानी के लिए लिंक करा लिया जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि मूल्यांकन केंद्रों में मूल्यांकन से संबंधित अध्यापकों/कार्मिकों के अतिरिक्त किसी अन्य व्यक्ति का प्रवेश न होने पाए।
No comments:
Write comments