बीबीए, बीसीए व बीएमएस की छात्राओं को हर वर्ष मिलेगी 25,000 रुपये छात्रवृत्ति, कमजोर वर्ग की मेधावी बेटियों के लिए केंद्र की नई योजना का एलान
नई दिल्ली। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की छात्राओं के लिए नई छात्रवृत्ति योजना की घोषणा की है। व्यावसायिक प्रबंधन में स्नातक (बीबीए), कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक (बीसीए) व प्रबंधन शिक्षा में स्नातक (बीएमएस) की छात्राओं को शैक्षणिक सत्र 2024-25 से सालाना 25 हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसका लाभ, एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त कॉलेजों की छात्राओं को ही मिलेगा।
एआईसीटीई के अध्यक्ष प्रोफेसर टीजी सीताराम ने शुक्रवार को योजना लॉन्च करते हुए कहा कि इस योजना के तहत हर साल मेरिट के आधार पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की 3,000 छात्राओं को 7.5 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी। अभी तक इंजीनियरिंग क्षेत्र में बेटियों को सालाना 50,000 रुपये की छात्रवृत्ति दी जाती है।
No comments:
Write comments