पॉलिटेक्निक सेमेस्टर परीक्षा परिणाम में महज 35 फीसदी हुए पास
लखनऊ। प्राविधिक शिक्षा परिषद ने शुक्रवार को पॉलिटेक्निक की सेमेस्टर परीक्षा परिणाम जारी किया। विषय सेमेस्टर की परीक्षा में महज 35 फीसदी विद्यार्थी पास हुए।
विभाग के सचिव अजीत कुमार मिश्र ने बताया कि विषम सेमेस्टर और बैक परीक्षा में 143919 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 136534 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। परीक्षा में महज 35.62 फीसदी विद्यार्थी पास हुए। इसी तरह विशेष बैक पेपर परीक्षा के लिए कुल 30043 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 29989 परीक्षार्थी शामिल हुए। इनमें भी महज 35.42 फीसदी परीक्षा परिणाम रहा।
सचिव ने बताया कि राजधानी सहित प्रदेश के 156 परीक्षा केंद्रों पर 16 जनवरी से 14 फरवरी तक पॉलिटेक्निक की सेमेस्टर परीक्षा आयोजित हुई थी। परीक्षा का परिणाम परिषद की वेबसाइट पर अपडेट की गई है। संस्थान व छात्र- छात्राएं वेबसाइट से रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
No comments:
Write comments