यूपी: कई साल बाद उच्च शिक्षा में 54 लाख से अधिक दाखिले, प्रदेश के 38 विश्वविद्यालयों, 7925 महाविद्यालयों की रिपोर्ट
■ 2017–18 शैक्षिक सत्र में 5574638 युवाओं ने लिया था प्रवेश
■ 2023–24 में 5476441 विद्यार्थियों ने पकड़ी उच्च शिक्षा की राह
■ लंबे अंतराल के बाद परंपरागत पाठ्यक्रमों में प्रवेश का रिकॉर्ड
■ 2022-23 की तुलना में 2023-24 में दस लाख से अधिक छात्र
प्रयागराज । राज्य विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में वर्तमान शैक्षणिक सत्र में सात साल बाद रिकॉर्ड दाखिले हुए। 2023-24 सत्र में 54,76,441 छात्र-छात्राओं ने परंपरागत पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिया है जो कि 2017-18 सत्र के बाद सर्वाधिक है।
शिक्षा निदेशालय स्थित उच्च शिक्षा विभाग की ओर से तैयार और शासन को भेजी गई वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार कुल 62 विश्वविद्यालयों और 7925 महाविद्यालयों में 54 लाख से अधिक युवाओं ने प्रवेश लिया है। खास बात यह है कि पिछले साल की तुलना में पंजीकरण में दस लाख से अधिक का इजाफा देखने को मिला है।
पिछले सत्र में 44, 18,809 युवाओं ने प्रवेश लिया था। यही नहीं इस सत्र में उच्च शिक्षा में प्रवेश लेने वाली कुल विद्यार्थियों में छात्राओं की संख्या छात्रों से अधिक है। वर्तमान सत्र में 26,68,971 छात्रों ने प्रवेश लिया तो वहीं 28,07,470 छात्राओं ने उच्च शिक्षा की राह पकड़ी। इस वृद्धि को उच्च शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात (जीईआर) में वृद्धि के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 2030 तक इसे 50 प्रतिशत करने का लक्ष्य है जो कि 2021-22 में 28.4 फीसदी था।
उच्च शिक्षा में नामांकन बढ़ाने का हम प्रयास कर रहे हैं। 2023-24 GG सत्र में हुए दाखिले उत्साहजनक है। – डीपी शाही, उच्च शिक्षा निदेशक
No comments:
Write comments