इतनी जल्दी कैसे तैयार होगा स्कूलों का परीक्षाफल? परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के सामने बड़ी चुनौती
30 मार्च 2024
सूबे में परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक परीक्षाएं समाप्त हो गई हैं। 30 मार्च तक वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाना है। एक अप्रैल से नया सत्र शुरू हो रहा है। परिणाम तैयार करने के लिए शिक्षकों को अब सिर्फ एक दिन का समय मिल रहा है। ऐसे में शिक्षकों के लिए परीक्षा का परिणाम तैयार करना बहुत कठिन है।
यही नहीं शिक्षकों को नंबर कैसे देना है, कोई स्पष्ट विभागीय दिशा-निर्देश न मिलने के कारण शिक्षक असमंजस में हैं। इन विद्यालयों में 20 मार्च से वार्षिक परीक्षाएं शुरू हुई थीं, जो 27 मार्च को समाप्त हो गईं। इस हिसाब से परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के पास परीक्षाफल तैयार करने के लिए सिर्फ एक दिन शेष बचा है। उसमें भी तमाम बाधाएं सामने आ रही हैं।
विभागीय भरोसेमंद सूत्रों का कहना है कि एक अप्रैल से नया सत्र शुरू हो रहा है। इसके पहले ही बच्चों को अंकपत्र वितरित करना है। 31 मार्च को रविवार का अवकाश है। इस वजह से शिक्षकों के पास सिर्फ शनिवार का समय है। इस एक दिन में परीक्षाफल तैयार कर बच्चों को कैसे उपलब्ध कराया जा सकेगा, ये एक बड़ी चुनौती है।
तीन दिन में तैयार करना होगा रिपोर्ट कार्ड, परिषदीय स्कूलों का एक अप्रैल से नया सत्र
27 मार्च को आयोजित की जाएगी परिषदीय स्कूलों में आखिरी परीक्षा
27 मार्च 2024
परिषदीय स्कूलों का नया सत्र एक अप्रैल से शुरू हो रहा है। परीक्षा परिणाम इसी दिन छात्रों को देना है। अवकाश के साथ ही लगातार परीक्षा चल रही है। ऐसे में तय समय पर परीक्षा फल वितरित करना किसी चुनौती से कम नहीं है।
27 मार्च का आखिरी परीक्षा होगी। इसके बाद 31 मार्च तक परीक्षा परिणाम घोषित होंगे। एक अप्रैल से नया सत्र शुरू हो रहा है। पहले दिन स्कूल के परीक्षा परिणाम जारी होने के साथ ही नई किताबें भी विद्यार्थियों को दी जाएगी। लगातार परीक्षाओं के बीच परीक्षा परिणाम जारी करना कठिन है। लेकिन प्रयास है कि समय से उसे जारी कर दिया जाए।
27 मार्च को आखिरी परीक्षा है। इसके बाद 28 मार्च का ही समय शेष है। 29 मार्च को गुड फ्राइडे व 31 मार्च को रविवार है। छुट्टियों के बीच मूल्यांकन कार्य पूरा करना चुनौती है लेकिन किसी तरह इसे पूरा किया जाएगा।
बेसिक शिक्षा: छुट्टियों के बीच मूल्यांकन कार्य पूरा करना बना चुनौती
आने वाली 27 मार्च को परिषदीय विद्यालयों में परीक्षा संपन्न हो जाएगी। इसके तुरंत बाद परीक्षाओं का मूल्यांकन करते हुए परिणाम घोषित किए जाने के निर्देश हैं। 29 मार्च को गुड फ्राइडे का अवकाश है। 31 मार्च को रविवार है। ऐसे में छुट्टियों के बीच मूल्यांकन कार्य पूरा करना चुनौती बना।
लखनऊ । परिषदीय विद्यालयों की 31 मार्च को वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया जाना है। इसे तैयार करने के लिए शिक्षकों को तीन दिन का समय मिल रहा है।
एक अप्रैल से परिषदीय विद्यालयों में नया सत्र शुरू होना है। ऐसे में शिक्षकों के लिए परीक्षा के साथ-साथ परिणाम तैयार करना बहुत कठिन हो गया है।
परिषदीय विद्यालय में कक्षा एक - से आठ तक के छात्र-छात्राओ की वार्षिक परीक्षा चल रही है। कक्षा एक की मौखिक परीक्षा होनी है। वहीं कक्षा छह से आठ तक - सभी विषयों की लिखित परीक्षा हो रही है।
शिक्षकों परीक्षा के साथ कापियों की जांच करनी पड़ रही है। होली के कारण 24 से 26 तक स्कूल में अवकाश रहेगा। 29 मार्च को गुड फ्राइडे का अवकाश है और 31 मार्च को रविवार है।
No comments:
Write comments