शिक्षक संगठनों के विरोध के बावजूद डिजिटल हाज़िरी के मामले में सीतापुर प्रदेश में नंबर वन
41.8 फीसदी शिक्षक नौनिहालों की लगा रहे ऑनलाइन हाजिरी
सीतापुर। परिषदीय विद्यालयों में टैबलेट से नौनिहालों की हाजिरी लगाने में जहां विरोध चल रहा है, वहीं सीतापुर के शिक्षक इस सिस्टम का बेहतर तरीके से फॉलोअप कर रहे हैं। टैबलेट के माध्यम से रोजाना 41.18 फीसदी शिक्षक नौनिहालों की हाजिरी लगा रहे हैं। शासन स्तर पर हुई समीक्षा में सीतापुर नंबर वन आया है।
परिषदीय ऑनलाइन हाजिरी के विद्यालयों मामले में अपना जिला को टैबलेट प्रदेश में बना नंबर वन वितरित कर दिए गए हैं। इनके माध्यम से ही शिक्षक व नौनिहालों की हाजिरी रोजाना लगाई जानी है। कुछ शिक्षक संगठन इसका विरोध भी कर रहे हैं।
सीतापुर में 3527 विद्यालय हैं। इसमें 5,54,808 बच्चे पंजीकृत हैं, जिसमें 2,28,454 नौनिहालों की रोजाना ऑनलाइन हाजिरी लग रही है। जिले में हाजिरी लगाने का यह प्रतिशत 41.18 फीसदी है। जबकि दूसरे नंबर पर हरदोई व तीसरे नंबर पर मैनपुरी जिला है।
एमडीएम भी इस आधार पर बन रहा : नौनिहालों की ऑनलाइन हाजिरी लगाई जा रही है। इस हाजिरी के आधार पर ही नौनिहालों का भोजन पकाया जा रहा है। भोजन करते हुए उनकी फोटो भी अपलोड हो रही है। इससे एमडीएम में भी अब गड़बड़ी की आशंका समाप्त हो रही है।
बेहतर हो रही है हाजिरी : बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि जिले में ऑनलाइन हाजिरी लगाने को लेकर शिक्षक काफी संजीदा हैं। वह बेहतर तरीके से इसका पालन कर रहे हैं।
No comments:
Write comments