वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों में भी अब NCC की यूनिट होगी
लखनऊ। प्रदेश में युवाओं को अनुशासित व सशक्त बनाने के उद्देश्य से कॉलेजों में एनसीसी यूनिट की स्थापना में तेजी लाई जा रही है। इसी के तहत जिन राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एनसीसी नहीं है, वहां एनसीसी यूनिट स्थापित की जाएगी। साथ ही प्रदेश के वित्त विहीन माध्यमिक विद्यालयों में भी एनसीसी यूनिट की स्थापना की जाएगी। इसके लिए विस्तृत प्रस्ताव सभी मंडलों से मांगा गया है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने कहा है कि सहारनपुर, बरेली व आगरा मंडल को छोड़कर अन्य 15 मंडलों से इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं मिली है। कुछ मंडल से सिर्फ एक-एक जिले की जानकारी भेजी गई है।
लखनऊ। प्रदेश के जिन राजकीय माध्यमिक विद्यालयों और वित्त विहीन माध्यमिक विद्यालयों में एनसीसी नहीं है, वहां एनसीसी यूनिट स्थापित की जाएंगी। इसके लिए विस्तृत प्रस्ताव सभी मंडलों से मांगा गया है। इन विद्यालयों को अगले पांच साल में पांच साल में एनसीसी से युक्त करने का लक्ष्य किया गया है। ताकि इसके प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को ज्यादा से ज्यादा अनुशासित किया जाएगा और उन्हें सेना आदि में जाने के लिए तैयार भी किया जाएगा।
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने सभी मंडलों से मांगा प्रस्ताव
माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने कहा है कि सहारनपुर, बरेली व आगरा मंडल को छोड़कर अन्य 15 मंडलों से इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं मिली है। कुछ मंडल से सिर्फ एक-एक जिले की जानकारी भेजी गई है। उन्होंने सभी संबंधित मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों से ऐसे कॉलेजों की जानकारी और इस पर होने वाले वार्षिक व्यय की जानकारी मांगी है।
वहीं वित्तविहीन विद्यालयों में भी स्ववित्तपोषण योजना के तहत एनसीसी शुरू की जाएगी। उन्हें अपने संसाधनों से एनसीसी कार्यक्रम चलाने की सहमति दी जाएगी। उन्होंने ऐसे कॉलेज प्रबंधकों से सहमति लेकर विस्तृत विवरण उपलब्ध कराने को कहा है। ताकि नए सत्र से यहां पर एनसीसी की शुरुआत की जा सके।
No comments:
Write comments