NVS : नवोदय विद्यालय कक्षा 6 और कक्षा 9 की प्रवेश परीक्षा रिजल्ट जारी, देखें एक क्लिक में रिजल्ट और एडमिशन के लिए जानिए ये जरूरी बात
NVS Entrance Exam Result 2024: नवोदय विद्यालय समिति द्वारा कक्षा 6 और 9 की प्रवेश परीक्षा का परिणाम रविवार को जारी कर दिया गया। जो भी छात्र इस प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे वे नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।
जो छात्र कक्षा 6 और कक्षा 9 की प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे, वे https://navodaya.gov.in/ पर जाकर परिणाम देख सकते हैं। हालांकि, रिजल्ट जारी होने के बाद से ही वेबसाइट पर भारी लोड होने के कारण वेब पेज नहीं खुल रहा है। कुछ लोगों को इंटरनेट स्पीड कम होने पर भी रिजल्ट देखने में दिक्कत आ रही है।
वेबसाइट पर जाने के बाद आपको सबसे पहले लिंक पर कक्षा 6 के प्रवेश परक्षा का रिजल्ट दिखाई देगा। वहीं उसके नीचे दूसरे लिंक पर कक्षा 9 के परीक्षा का रिजल्ट दिखाई देगा। आप जिस भी कक्षा का रिजल्द देखना चाहते हैं। उस लिंक पर क्लिक कर आगे बढ़ें।
इसके बाद आपको रिजल्ट का वेब पेज दिखाई देगा। जिसमें आपको एडमिट कार्ड पर लिखा रोल नंबर दर्ज करना होगा। छात्र को इसके ठीक नीचे वाले बॉक्स में अपनी जन्मतिथि दर्ज करनी होगी। इसके बाद नीचे चेक रिजल्ट बटन पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा।
ऊपर दिए गए इन आसान चरणों का उपयोग करके छात्र प्रवेश परीक्षा का परिणाम आसानी से देख सकते हैं। इस दौरान आपको अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करते समय सावधानी बरतनी होगी। अगर आप गलत नंबर डालेंगे तो आपको अपना रिजल्ट नहीं दिखेगा।
प्रवेश के लिए इन दस्तावेजों को रखें तैयार
जिन छात्रों ने कक्षा 6 और कक्षा 9 की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है, उन्हें सीट सत्यापन और पुष्टि के लिए निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, एनवीएस, जाति प्रमाण पत्र, विकलांगता के मामले में विकलांगता प्रमाण पत्र आदि की आवश्यकता होगी।
No comments:
Write comments