यूपी बोर्ड: इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट के लिए आवेदन आज से
प्रयागराज। माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) का परिणाम जारी करने के बाद अब सात मई से इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट के लिए आवेदन लिए जाएंगे। इसके आवेदन यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर 31 मई तक लिए जाएंगे। इसके ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से कोषागार में जमा करवाना होगा।
यूपी बोर्ड का परिणाम 20 अप्रैल को जारी कर दिया गया था। उसके बाद अब इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट के लिए आवेदन लिए जाएंगे। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि इंप्रूवमेट के अंतर्गत हाईस्कूल के परीक्षार्थी अपने अनुत्तीर्ण हुए एक विषय में आवेदन कर सकते हैं।
कंपार्टमेंट के अंतर्गत परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुए दो विषयों में एक विषय की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए उन्हें 256.50 रुपये शुल्क चालान के रूप में जमा करना होगा। इंटरमीडिएट परीक्षा में मानविकी, विज्ञान एवं वाणिज्य वर्ग में सम्मिलित परीक्षार्थी किसी एक विषय में अनुत्तीर्ण होने पर आवेदन कर सकते हैं।
कृषि भाग एक एवं दो के निर्धारित विषयों में से किसी एक प्रश्न पत्र में या व्यावसायिक वर्ग के ट्रेड विषय के किसी एक प्रश्नपत्र में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
No comments:
Write comments