बीएड : अब तक 1.82 लाख ने भरा प्रवेश परीक्षा फॉर्म, पिछले साल की तुलना में अब तक आधे आवेदन भी नहीं आए
झांसी। बीएड को लेकर छात्र-छात्राओं का रुझान घटता जा रहा है। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा कराई जा रही बीएड की प्रवेश परीक्षा के लिए दो महीने में 1.82 लाख अभ्यर्थियों ने ही आवेदन किया है। पिछले साल की तुलना में अब तक आधे फॉर्म भी नहीं भरे गए हैं।
बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी ने बीएड की प्रवेश परीक्षा के लिए 10 फरवरी 2024 से ऑनलाइन आवेदन खोले थे। 10 मार्च तक अभ्यर्थियों को फॉर्म भरने का मौका दिया गया था। इसके बाद शासन ने आवेदन की तिथि सात अप्रैल तक बढ़ा दी। चार अप्रैल को शासन ने आवेदन की तिथि दूसरी बार बढ़ाई। अब बिना विलंब शुल्क के साथ 30 अप्रैल और विलंब शुल्क के साथ सात मई तक बीएड प्रवेश परीक्षा का फॉर्म भरा जा सकता है।
नौ जून को निर्धारित केंद्रों पर लिखित परीक्षा कराई जाएगी। इसका परिणाम 30 जून को जारी होगा। 10 जुलाई से काउंसलिंग शुरू होनी है। वहीं, बीयू के आंकड़े देखें तो पिछले दो महीने में 1.82 लाख छात्र-छात्राओं ने ही बीएड की प्रवेश परीक्षा के लिए फॉर्म भरा है। जबकि, पिछले साल 4.72 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। प्रदेश में बीएड की लगभग 2.40 लाख सीटें हैं। बीयू कुलसचिव विनय कुमार सिंह का कहना है कि आवेदनों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।
No comments:
Write comments