20 अप्रैल के बाद कभी भी आ सकता है यूपी बोर्ड परीक्षा रिजल्ट, 22 फरवरी से नौ मार्च तक हुई थी परीक्षा, शामिल हुए थे करीब 55 लाख विद्यार्थी
प्रयागराज। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर का परीक्षा परिणाम 25 अप्रैल से पहले जारी किया जा सकता है। अगर 25 से पहले परिणाम जारी हुआ तो यूपी बोर्ड अपना ही रिकॉर्ड तोड़ेगा। इसके पहले 2023 में बोर्ड ने 25 अप्रैल को परिणाम जारी किया था।
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हुई थीं। परीक्षा में प्रदेश भर के करीब 55 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। मुख्यालय से सभी केंद्रों की ऑनलाइन निगरानी की गई थी। परीक्षा के लिए आठ हजार से अधिक केंद्र बनाए गए थे और नौ मार्च तक परीक्षाएं पूरी हुई थीं।
प्रदेश के सभी जिलों में मूल्यांकन केंद्र बनाए गए। 31 मार्च तक मूल्यांकन भी हो गया। मूल्यांकन के दौरान एक शिक्षक की हत्या के चलते कई दिन तक प्रक्रिया बाधित भी हुई। मूल्यांकन के बाद कापियां क्षेत्रीय कार्यालयों में रख दी गई हैं। अब परिणाम तैयार करने का काम चल रहा है। आसार है कि 25 अप्रैल से पहले परिणाम उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी कर दिया जाएगा।
पूर्व में कब-कब जारी हुए थे परिणामः यूपी बोर्ड ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए 2023 में 25 अप्रैल को परिणाम जारी कर दिया था। उससे पहले 2022 में 18 जून को, 2021 में 31 जुलाई को, 2020 में 27 जून को, 2019 में 27 अप्रैल को, 2018 में 29 अप्रैल को जारी किया था।
परिणाम जारी करने की तैयारी चल रही है। । इस बार परिणाम जारी करने में पिछले वर्ष का भी रिकार्ड तोड़ने की योजना है। 20 अप्रैल के बाद किसी भी दिन परिणाम आ सकता है। - दिब्यकांत शुक्ल, सचिव, यूपी बोर्ड, प्रयागराज
No comments:
Write comments