राजकीय पॉलीटेक्निक : वर्चुअल क्लास रूम में होगी पढ़ाई, काम शुरु, नए शैक्षिक सत्र 2024-25 में शुरू होगी पढ़ाई
पहले चरण में 15 संस्थानों में स्मार्ट क्लास की होगी स्थापना
लखनऊ। प्रदेश के राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में नए सत्र 2024-25 से वर्चुअल क्लास रूम में पढ़ाई होगी। इसके संस्थानों को अपग्रेड करने के साथ ही वर्चुअल क्लास रूम की स्थापना की जा रही है।
प्राविधिक शिक्षा विभाग इन दिनों राजकीय आईटीआई और पॉलीटेक्निक संस्थानों को अपग्रेड करने की कवायद कर रहा है। इसके तहत जहां टाटा के साथ एमओयू कर 150 आईटीआई को अपग्रेड किया जा रहा है। वहीं, नए बनकर तैयार 47 आईटीआई व पॉलीटेक्निक संस्थानों को भी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर चलाने के लिए एमओयू किया गया है। इसका उद्देश्य आज की जरूरतों के अनुरूप आधुनिक तरीके से पठन- पाठन हो।
इसी क्रम में विभाग ने पहले से संचालति राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों को भी अपग्रेड करने की प्रक्रिया शुरू की है। पहले चरण में 15 संस्थानों में वर्चुअल क्लास रूम की स्थापना की जा रही है। इसके लिए कार्यदायी संस्था यूपी डेस्को को बजट भी दिया जा चुका है। विभाग का लक्ष्य है कि नए सत्र शुरू होने से पहले यह काम पूरा हो जाए।
वहीं, अन्य पॉलीटेक्निक संस्थानों में वर्चुअल क्लास रूम की स्थापना व लैब आदि को को अपग्रेड करने का काम चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। पर, खास बात यह है कि शिक्षकों को भी प्रशिक्षण देकर अपग्रेड किया जाएगा। जिससे संस्थानों के संचालन में दिक्कत न आए और शिक्षक ऑनलाइन पठन-पाठन करा सकें। गौरतलब है कि कोविड काल के बाद काफी संख्या में ई कंटेंट तैयार कराए गए हैं। वर्चुअल क्लास रूम के माध्यम से विद्यार्थी इसका लाभ ले सकेंगे।
क्या होता है वर्चुअल क्लास रूम
वर्चुअल क्लास रूम में विद्यार्थी ऑनलाइन कंटेंट से पढ़ाई कर सकते हैं। ऑनलाइन या रिकॉर्डेड लेक्चर सुन सकते हैं। इसमें प्रोजेक्टर के माध्यम से भी चीजों को विस्तार से समझाया जाता है। क्लास में बैठकर देश-विदेश के किसी भी संस्थान के शिक्षक या विशेषज्ञ से संवाद कर सकते हैं। उनकी क्लास में भी शामिल हो सकते हैं। अब वाइवा और इंटरव्यू आदि भी ऑनलाइन हो रहे हैं।
No comments:
Write comments