अमित भारद्वाज को उच्च शिक्षा निदेशक पद पर फिर मिली तैनाती, पूर्व में चल रही जांच और कार्यवाई समाप्त
लखनऊ। शासन ने डॉ. अमित भारद्वाज को उच्च शिक्षा निदेशक के पद पर तैनात किया है। उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव एमपी अग्रवाल ने बताया कि उच्च शिक्षा निदेशक के पद पर रहते हुए उनके विरुद्ध चल रही जांच की वजह से उन्हें पद से हटाकर उच्च शिक्षा परिषद से संबद्ध किया गया था। हाल में उनके खिलाफ चल रही जांच को समाप्त किया गया है। इसके बाद डॉ. अमित को उच्च शिक्षा निदेशक के पद पर तैनात किया गया है।
शासन ने डॉ. अमित भारद्वाज के विरुद्ध चल रही विभागीय कार्रवाई को समाप्त करते हुए उन्हें फिर से निदेशक उच्च शिक्षा के पद पर तैनात कर दिया है। प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा एमपी अग्रवाल ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी किया।
इससे पहले 14 फरवरी 2023 को उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए थे। साथ ही उन्हें निदेशक उच्च शिक्षा के पद से हटाते हुए उत्तर प्रदेश राज्य उच्च शिक्षा परिषद लखनऊ से संबद्ध कर दिया गया था। जांच के बाद यह विभागीय कार्रवाई 12 अप्रैल 2024 को समाप्त कर दी गई। साथ ही उनकी संबद्धता समाप्त करते हुए उन्हें फिर से निदेशक उच्च शिक्षा के पद पर तैनात करने का फैसला किया गया।
डॉ. भारद्वाज को हटाए जाने के बाद डॉ. ब्रह्मदेव कार्यवाहक निदेशक उच्च शिक्षा बनाए गए थे। उनके सेवानिवृत्त होने के बाद पहले डॉ. केसी वर्मा और बाद में डॉ. धर्मेन्द्र प्रताप शाही कार्यवाहक निदेशक उच्च शिक्षा बनाए गए। वर्तमान में डॉ. शाही ही प्रभार संभाल रहे थे।
No comments:
Write comments