राजकीय के साथ ही एडेड माध्यमिक विद्यालयों में पठन-पाठन की व्यवस्था बेहतर करने को लेकर सख्ती शुरू
विद्या समीक्षा केंद्र में देनी होगी पूरी जानकारी, निदेशालय करेगा मॉनिटरिंग
लखनऊ। प्रदेश में राजकीय के साथ ही एडेड माध्यमिक विद्यालयों में पठन-पाठन की व्यवस्था बेहतर करने को लेकर सख्ती शुरू कर दी गई है। नया सत्र 2024-25 शुरू होने के साथ ही माध्यमिक शिक्षा विभाग ने राजकीय इंटर कॉलेजों की तरह अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक (एडेड) विद्यालयों को भी कक्षा की समयसारिणी बनाने के निर्देश दिए हैं। इनकी निदेशालय से मॉनिटरिंग होगी।
जानकारी के अनुसार राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में तो समयसारिणी के अनुसार कक्षाएं चलती थीं लेकिन एडेड कॉलेजों में इसे लेकर स्थायित्व नहीं था। विद्यार्थी भी इसकी शिकायत करते थे। इसे देखते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने अब इन विद्यालयों को भी समयसारिणी बनाने और जानकारी विद्या समीक्षा केंद्र में देने के निर्देश दिए हैं। इसमें कौन शिक्षक, किस क्लास में कब पढ़ाएगा, इसकी भी डिटेल देनी होगी।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने राजकीय व एडेड विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को इसे जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए हैं। इस संदर्भ में 29 अप्रैल को सुबह 11 बजे से एक ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।
No comments:
Write comments