पांच महीने बाद भी राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा का परिणाम नहीं, आठवीं पास विद्यार्थियों को है रिजल्ट का इंतजार
05 नवंबर को 1.88 लाख ने दी दी थी परीक्षा, सफल यूपी के 15143 होंगे छात्रवृत्ति को पात्र
प्रयागराज । राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2024-25 का परिणाम पांच महीने बाद भी जारी नहीं हो सका है। इसके चलते परीक्षा में शामिल डेढ़ लाख से अधिक छात्र-छात्राएं परेशान हैं। परीक्षा में सफल प्रदेश के 15143 मेधावी विद्यार्थियों को शिक्षा मंत्रालय की ओर से कक्षा नौ से 12 तक प्रतिमाह एक-एक हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
राजकीय, सहायता प्राप्त एवं परिषदीय स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा आठ के 188228 विद्यार्थियों ने छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए आवेदन किया था। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से पांच नवंबर को प्रदेशभर के 435 केंद्रों पर परीक्षा कराई गई थी। इसमें 157622 विद्यार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा देने वाले छात्र- छात्राओं ने आठवीं पास करके कक्षा में नौ में दाखिला भी ले लिया है लेकिन परिणाम घोषित नहीं हो सका है।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी का कहना है कि परिणाम तैयार करके जांच के लिए मनोविज्ञानशाला भेजा गया है। परिणाम जल्द जारी होने की उम्मीद है।
No comments:
Write comments