मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चाचा चौधरी और साबू भी उतरे चुनाव मैदान में
लखनऊ। आपको कार्टून कैरेक्टर चाचा चौधरी और साबू तो याद ही होंगे। बचपन में इनकी कहानियों व करतब ने आपको खूब गुदगुदाया होगा। चाचा चौधरी के दिमाग की तो दाद दी जाती थी। ये तो हुई पुरानी बातें। अब वही चाचा चौधरी और साबू नए अवतार में आपके सामने होंगे। चाचा चौधरी और साबू लोगों को मतदान की अहमियत समझाएंगे।
ईवीएम, बूथ, वोटर हेल्पलाइन की जानकारी भी देंगे। देश-प्रदेश में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कवायदें चल रही हैं। चाचा चौधरी और साबू को मैदान में उतारना चुनाव आयोग का इनोवेटिव आइडिया है। इसके लिए आयोग ने चाचा चौधरी कॉमिक्स की सॉफ्ट कॉपी तैयार कराई है। बेसिक शिक्षा विभाग की मदद से ये कॉमिक्स कैरेक्टर घरों तक पहुंचेंगे। न केवल पहुंचेंगे, अभिभावकों से संकल्प पत्र भी भरवाएंगे।
■ चाचा चौधरी और साबू अपना पूरा असर दिखा सकें इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग शिक्षक संकुल की विशेष बैठकें आयोजित कर रहा है। इसमें स्थानीय स्तर पर सभी शिक्षकों व अभिभावकों को शामिल किया जा रहा। वहीं ऐसे मतदाता जो होली के अवसर पर घर आने वाले हैं, उनके बच्चे के जरिये घर पर संकल्प पत्र भेजा जाएगा। संकल्प पत्र में अभिभावक को बताना होगा कि उन्होंने अपना नाम मतदाता सूची में चेक कर लिया है या नहीं।
■ यदि किसी कारण से उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, तो तुरंत पंजीकृत करवाने के लिए संकल्प लेना होगा। इतना ही नहीं वे लोकसभा चुनाव में वोट डालने जरूर जाएंगे और अपने रिश्तेदारों व पडोसियों को भी प्रेरित करेंगे, इसका भी अभिभावक संकल्प लेंगे।
बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने सभी बीएसए को निर्देश दिया है कि बैठकों में भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी होने वाले कॉमिक्स चाचा चौधरी की सॉफ्ट कॉपी को वितरित कराएं। उन्होंने यह भी कहा है कि विभाग छात्रों की बुलावा टीमें भी गठित करेगा। बुलावा टीमें वोटिंग के दिन घर-घर जाकर मतदान के लिए प्रेरित करेंगी। बता दें कि अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी निधि श्रीवास्तव ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा को पत्र भेजकर इस अभियान में सहयोग करने और अभिभावकों से संकल्प पत्र भरवाकर पांच अप्रैल तक उपलब्ध कराने को कहा है।
No comments:
Write comments