CBSE : ब्रिज कोर्स का पाठ्यक्रम स्कूलों को भेजा, कक्षा तीन और छह के छात्रों के लिए एनसीईआरटी ने ब्रिज कोर्स किया जारी
नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा विद्यालयी शिक्षा (एनसीएफ-एसई) 2023 के अनुसार कक्षा 3 और 6 में नए पाठ्यक्रम के कार्यान्वयन व परिपालन के बारे में स्कूलों के लिए सर्कुलर जारी किया है।
बोर्ड ने एनसीईआरटी द्वारा जारी ब्रिज कोर्स का लिंक भी स्कूलों को भेजा है। इसमें कक्षा 6 के विषयों की पीडीएफ कॉपी है, जिससे शिक्षक, छात्र और अभिभावक इसका उपयोग कर सकते हैं। बोर्ड द्वारा जारी सर्कुलर में कहा गया है कि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने विद्यालयी शिक्षा के लिए एनसीएफ-एसई के अनुसार कक्षा 3 की पाठ्य पुस्तक हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, गणित के साथ-साथ कला शिक्षा, शारीरिक शिक्षा और हमारे आसपास की दुनिया विषयक पुस्तकों को अंतिम रूप दे दिया है। विद्यार्थियों को पुराने पाठ्यक्रम से नए पाठ्यक्रम में सुचारु रूप से स्थानांतरित करने और रुचिकर ढंग से पढ़ाई का वातावरण प्रदान करने के लिए दिशा-निर्देश भी दिए हैं। इसमें कक्षा 6 के लिए ब्रिज कोर्स और कक्षा 3 के लिए दो सप्ताह का आधारभूत कार्यक्रम शामिल है। बोर्ड ने कहा है कि कक्षा 6 के लिए एनसीईआरटी की वेबसाइट से संबंधित पीडीएफ विषय के अनुसार प्राप्त किए जा सकते हैं।
कक्षा 6 के लिए ब्रिज कोर्स के दिशा-निर्देश https//ncert. nic.in/ pdf/ Bridge_Month_Program/Grade6 /BMP_Grade-6-Guidelines.pdf से प्राप्त हो सकते हैं। इसके अलावा 10 विषयों के पीडीएफ लिंक भी स्कूलों को भेजे गए हैं। बोर्ड ने प्रधानाचार्यों व प्रमुखों से अनुरोध किया है कि वह अपने शिक्षकों के बीच इस जानकारी का प्रसार करें।
No comments:
Write comments