JNU भारत में सर्वोच्च रैंक वाला विवि, क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 69 भारतीय विश्वविद्यालय
■ आईआईएम अहमदाबाद ने दुनिया भर में 22वां स्थान हासिल किया
नई दिल्ली । विषय के आधार पर क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 बुधवार को जारी कर दी गई। इस सूची में भारत से जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) सर्वोच्च रैंक वाला विश्वविद्यालय है। विकास अध्ययन के लिए जेएनयू को सूची में 81.3 के स्कोर के साथ 20वें स्थान पर रखा गया है।
वहीं आईआईएम अहमदाबाद व्यवसाय और प्रबंधन अध्ययन के लिए दुनिया भर में 22वां स्थान हासिल करने में सफल रहा, जबकि आईआईएम बैंगलोर और आईआईएम कलकत्ता को शीर्ष 50 में जगह मिली है। रैंकिंग में चेन्नई के सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज को दंत चिकित्सा अध्ययन श्रेणी में 24वें स्थान पर रखा गया है।
रैंकिंग सूची लंदन : स्थित उच्च शिक्षा विशेषज्ञ क्वाक्वेरेली साइमंड्स (क्यूएस) ने जारी की है। रैंकिंग में रिकॉर्ड 1559 संस्थान शामिल हैं, जिसमें पहली बार 69 भारतीय विश्वविद्यालयों को जगह मिली है। भारत की ओर से कुल 424 प्रविष्टियां भेजी गई। यह पिछले वर्ष की 355 प्रविष्टियों से 19.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।
भारत की ओर से भेजी गई प्रविष्टियों में खास बात यह है कि इस साल 72 प्रतिशत प्रविष्टियां सूची में नई हैं या सुधार हुआ है या उन्होंने अपनी स्थिति बरकरार रखी है। इसमें से सिर्फ 18 प्रतिशत में गिरावट देखी गई है।
यानी कुल मिलाकर भारत ने साल-दर-साल 17 प्रतिशत का महत्वपूर्ण सुधार प्रदर्शित किया है। क्यूएस के अनुसार, भारत दुनिया में सबसे तेजी से विस्तार करने वाले शोध केंद्रों में से एक है। उसने कहा कि 2017 से 2022 के बीच शोध में 54 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है जो न केवल वैश्विक औसत के दोगुने से अधिक है।
No comments:
Write comments