DISTRICT WISE NEWS

अंबेडकरनगर अमरोहा अमेठी अलीगढ़ आगरा इटावा इलाहाबाद उन्नाव एटा औरैया कन्नौज कानपुर कानपुर देहात कानपुर नगर कासगंज कुशीनगर कौशांबी कौशाम्बी गाजियाबाद गाजीपुर गोंडा गोण्डा गोरखपुर गौतमबुद्ध नगर गौतमबुद्धनगर चंदौली चन्दौली चित्रकूट जालौन जौनपुर ज्योतिबा फुले नगर झाँसी झांसी देवरिया पीलीभीत फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूं बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बागपत बाँदा बांदा बाराबंकी बिजनौर बुलंदशहर बुलन्दशहर भदोही मऊ मथुरा महराजगंज महोबा मिर्जापुर मीरजापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली लखनऊ लख़नऊ लखीमपुर खीरी ललितपुर वाराणसी शामली शाहजहाँपुर श्रावस्ती संतकबीरनगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुलतानपुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस हापुड़

Saturday, April 27, 2024

यूपी बोर्ड के लिए विज्ञान और गणित का Question Bank तैयार, बेसिक शिक्षा परिषद के कक्षा छह से आठ तक के स्कूलों में भी जल्द होगा उपलब्ध

यूपी बोर्ड के लिए विज्ञान और गणित का Question Bank तैयार, बेसिक शिक्षा परिषद के कक्षा छह से आठ तक के स्कूलों में भी जल्द होगा उपलब्ध



• यूपी बोर्ड ने कक्षा नौ और 10 के छात्र-छात्राओं लिए की जा रही तैयारी

• बेसिक शिक्षा परिषद के कक्षा छह से आठ तक के स्कूलों में भी होगा उपलब्ध


प्रयागराज : विज्ञान और गणित के वर्तमान दौर को देखते हुए यूपी बोर्ड ने भी कक्षा नौ व दस के छात्र-छात्राओं के लिए प्रश्न बैंक तैयार किया है। इसे पुस्तक के रूप में प्रकाशित कराया जाएगा। प्रश्न बैंक को बेसिक शिक्षा परिषद के कक्षा छह से आठ तक के विद्यालयों के पुस्तकालय में भी उपलब्ध कराया जाएगा। यह शिक्षकों के लिए होगा, जिसके माध्यम से वह विद्यार्थियों को विज्ञान और गणित की अवधारणा समझा सकेंगे तथा विद्यार्थियों में इसके प्रति समझ बढ़ेगी।


शासन के निर्देश पर राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान (एसआइएसई) ने नई शिक्षा नीति-2020 के तहत यूपी बोर्ड के कक्षा नौ और दस के छात्र-छात्राओं में विज्ञान और गणित के प्रति रुचि पैदा करने के लिए अलग-अलग प्रश्न बैंक तैयार किया है। इसको गणित व विज्ञान के अलग-अलग अध्यायों से तैयार किया गया है। कक्षा नौ के लिए विज्ञान के प्रश्न बैंक में कुल 12 तथा कक्षा 10 के लिए कुल 13 अध्यायों को सम्मिलित किया गया है। इस तरह कक्षा नौ में 840 तथा कक्षा 10 में 910 प्रश्नों का संकलन किया गया है। इसमें ज्ञानात्मक, कौशलात्मक एवं बोधात्मक प्रकार के बहुविकल्पीय, अति लघु, लघु उत्तरीय तथा दीर्घ उत्तरीय प्रश्न रखे गए हैं।


इसके अलावा गणित के प्रश्न बैंक में कक्षा नौ के लिए 12 अध्यायों का समावेश कर 912 प्रश्न रखे गए हैं, जबकि कक्षा 10 के लिए 14 अध्यायों के समावेश के साथ 1064 प्रश्नों को संकलित किया गया है। प्रत्येक प्रकार के प्रश्नों के प्रारंभ में विद्यार्थियों में प्रश्नों को हल करने की रुचि उत्पन्न करने के लिए लर्निंग आउटक्रम के क्रम में अलग से प्रश्न दिए गए हैं। 


प्रश्न बैंक राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी), राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान, विश्वविद्यालयों एवं माध्यमिक विद्यालयों के विषय विशेषज्ञों के सहयोग से राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान के निदेशक अनिल भूषण चतुर्वेदी के निर्देशन में तैयार किए गए हैं। विज्ञान का समन्वयन एसआइएसई की प्रवक्ता मंजूषा गुप्ता, डा. ममता दुबे तथा शिव नारायण ने किया, जबकि गणित के प्रश्न बैंक का समन्वयन अरविंद कुमार गौतम ने किया।

निदेशक, राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि विद्यार्थियों में विज्ञान और गणित के प्रति रुचि और सोच उत्पन्न कराया जाना समय की मांग है। इसकी अवधारणाएं विद्यार्थियों को आसानी से समझाने और पुष्ट करने के उद्देश्य से प्रश्न बैंक तैयार कराया गया है। पुस्तक प्रकाशित होने पर विद्यालयों के पुस्तकालयों में शिक्षकों व विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी।

No comments:
Write comments