30 वर्षों के इतिहास में दूसरी बार नहीं करानी पड़ी यूपी बोर्ड में पुनर्परीक्षा, नकलविहीन परीक्षा के लिए लगाए थे 2.90 लाख वॉइस रिकॉर्डर सीसीटीवी कैमरे
प्रयागराज। नकल विहीन परीक्षा कराने में भी यूपी बोर्ड ने सफलता पाई है। 30 वर्षों के इतिहास में यह दूसरी बार है कि यूपी बोर्ड को पुनः परीक्षा नहीं करानी पड़ी है। परीक्षा के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी। इसलिए पेपर आउट नहीं हुआ और नकल के मामले भी कम आए थे। नकल विहीन, शुचितापूर्ण और पारदर्शी परीक्षा कराने के लिए प्रत्येक केंद्र पर वाइस रिकार्डिंग सीसीटीवी लगाए गए थे।
2024 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में 55,25,342 परीक्षार्थियों पंजीकृत थे। इनकी परीक्षा 8265 केंद्रों के 1.35 लाख कक्षों में कराई गई। परीक्षा के दौरान नकल न हो, इसलिए बोर्ड को 2.90 लाख वाइस रिकॉर्डर सीसीटीवी लगाने पड़े थे। सुरक्षा के लिए प्रश्न पत्रों को चार लेयर के टैम्पर लिफाफों में रखा गया था। इस पैकिंग से पेपर लीक नहीं हुए। परीक्षा की निगरानी के लिए क्षेत्रीय कार्यालयों मेरठ, बरेली, प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर में पहली बार एक-एक कमांड एंड कंट्रोल रूम बनाया गया था। इन कंट्रोल रूम से सतत निगरानी की गई।
परीक्षा के बाद मूल्यांकन के समय भी यहां से निगरानी हुई। उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षा के लिए क्यूआर कोड और क्रमांक संख्या का मुद्रण पहली बार अंदर के पन्नों पर भी किया गया था। इसके साथ ही सिलाईयुक्त उत्तर पुस्तिकाओं को चार अलग-अलग रंगों में तैयार कराया गया था। 2.75 लाख कक्ष निरीक्षकों का पहली बार क्यूआर कोड एवं क्रमांकयुक्त कम्प्यूटराइज्ड परिचय पत्र तैयार कराया गया था। केंद्रों के निरीक्षण के लिए 1297 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 430 जोनल मजिस्ट्रेट, 75 राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक और 416 सबल दलों का गठन किया गया।
परिणाम घोषित करने में यूपी बोर्ड ने तोड़ दिया 101 वर्षों का रिकॉर्ड, इतिहास में पहली बार 20 अप्रैल को आया परिणाम
उपलब्धि : हाईस्कूल के 24,62,026 व इंटरमीडिएट के 20,26,067 परीक्षार्थी उत्तीर्ण
प्रयागराज। माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने परिणाम घोषित करने के मामले में 101 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 12-12 दिनों में परीक्षा और मूल्यांकन पूरा कराया गया, फिर 19 दिन के भीतर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे घोषित कर दिए गए। शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव और सचिव दिब्यकांत शुक्ल के मुताबिक बोर्ड के सौ वर्षों के इतिहास में पहली बार इतने कम समय में परिणाम जारी किया गया है।
यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए 55,25,342 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था। परीक्षा की शुरुआत 22 फरवरी से हुई थी। इसमें हाईस्कूल 27,49,364 और इंटरमीडिएट के 24,52,830 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा कराई गई। परीक्षाओं के बीच अवकाश कम दिए गए थे। नौ मार्च तक 12 कार्यदिवस में परीक्षा पूरी करा ली गई।
परीक्षा समापन के बाद मूल्यांकन के लिए 259 केंद्र बनाए गए। मूल्यांकन केंद्रों पर कॉपियां पहुंचाई गईं और 16 मार्च से इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई। हाईस्कूल की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए 94,802 शिक्षक और इंटरमीडिएट के लिए 52,295 शिक्षकों को लगाया गया। मूल्यांकन के दौरान एक शिक्षक की हत्या हो गई थी। तब बोर्ड के अफसरों ने शिक्षकों से समन्वय बनाते हुए मूल्यांकन का काम जारी रखा और निर्धारित अवधि 30 मार्च तक काम पूरा करवा लिया।
UP Board Result 2024 Live: यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी, 10वीं का 89.55% और 12वीं का 82.60% परिणाम रहा
UPMSP UP Board Class 10th 12th Results 2024 Live Updates: यूपी बोर्ड के दसवीं और 12वीं का परिणाम जारी हो गया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने प्रयागराज स्थित मुख्यालय में इसकी घोषणा की।
सीएम योगी ने छात्रों को बधाई
सीएम योगी ने एक्स पर लिखा, 'माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ.प्र. की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और गुरुजनों को हार्दिक बधाई! आप सभी 'नए उत्तर प्रदेश' का स्वर्णिम भविष्य हैं। ऐसे ही परिश्रम, लगन और धैर्य के साथ आप सभी जीवन की हर परीक्षा में सफल हों, यही कामना है। माँ शारदे की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे!'
UP Board 10th Result 2024: 10वीं में लड़कियों ने बाजी मारी
हाई स्कूल का रिजल्ट 89.55% रहा है। 29 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। 27 लाख से ज्यादा बच्चों ने परीक्षा दी। 86.05 फीसदी लड़के और 93.40 फीसदी लड़कियां उत्तीर्ण हुई हैं।
UP Board Result 2024: हाईस्कूल के टॉपर
प्राची निगम- 98.50%, सीतापुर
दीपिका सोनकर- 98.33% फ़तेहपुर
नव्या सिंह- 98%, सीतापुर
स्वाति सिंह- 98%, सीतापुर
UP Board Result 2024 Toppers: कक्षा 12वीं में शुभम के सर बंधा टॉपर का ताज
शुभम वर्मा- 97.80%,सीतापुर
विशु चौधरी- 97.60% बागपत
काजल सिंह- 97.60%,अमरोहा
जेल में बंद हाईस्कूल के 89 अभ्यर्थियों ने पास की परीक्षा
हाईस्कूल परीक्षा में जेल में बंद 115 में से 91 अभ्यर्थी शामिल हुए, उसमें से 89 ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।
जेल में बंद 87 इंटर अभ्यर्थी हुए पास
इसी तरह इंटरमीडिएट में कुल 135 अभ्यर्थी ऐसे रहे जो जेल में बंद थे उसमें से 105 ने परीक्षा दी और 87 उत्तीर्ण हुए
माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शनिवार को यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। प्रदेश में हाईस्कूल की परीक्षा में महमूदाबाद के सीता बाल विद्या मंदिर के छात्र शुभम वर्मा ने 97.80 प्रतिशत अको के साथ प्रदेश में परचम लहराया है।
प्राची ने हाईस्कूल में टॉप किया
सीतापुर की ही रहने वाली प्राची निगम ने हाईस्कूल में टॉप किया है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों में सीतापुर के बने टॉपर हैं। प्राची के 600 में से 591 नंबर आए हैं। उनके 98.50 प्रतिशत अंक आए हैं। इंटर में शुभम वर्मा ने टॉप किया है। 97.80 फीसदी अंक हासिल किए हैं।
12वीं में सीतापुर के शुभम वर्मा ने टॉप किया
12वीं में सीतापुर के शुभम वर्मा ने टॉप किया है। बागपत बड़ौत के विष्णु चौधरी दूसरे नंबर पर हैं। अमरोहा की काजल सिंह ने दूसरे स्थान पर रही हैं। सीतापुर की कशिश मौर्य भी दूसरे नंबर पर हैं।
हाई स्कूल का रिजल्ट 89.55% रहा है और इंटरमीडिएट का 82.60%
माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभी अधिकारियों और छायाकार मित्रों का स्वागत। यह रिजल्ट कई मायनों में महत्वपूर्ण है। 12 दिन में मूल्यांकन हुआ है और 19 दिन में रिजल्ट दिया जा रहा है। हाई स्कूल का रिजल्ट 89.55% रहा है और इंटरमीडिएट का 82.60% है। 55 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी।
No comments:
Write comments