माध्यमिक विद्यालयों में पर्यावरण को बचाने के लिए बनेगा क्लब
पर्यावरण क्लब में कक्षा नौ से 12वीं के विद्यार्थी होंगे शामिल, प्रधानाचार्यों को भेजा गया पत्र
पर्यावरण को बचाने के लिए जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों की छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जाएगा। इसके लिए माध्यमिक विद्यालयों में पर्यावरण क्लब बनेगा। प्रत्येक विद्यालय में कक्षावार चार-चार विद्यार्थियों का चयन पर्यावरण क्लब के लिए किया जाएगा। क्लब में चयनित विद्यार्थी अपनी कक्षा के अन्य छात्र- छात्राओं को जागरूक करेंगे।
सूबे में संचालित राजकीय माध्यमिक समेत एडेड व वित्तविहीन विद्यालयों में जुलाई माह के अंतिम सप्ताह से पर्यावरण संरक्षण के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जागरुकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। कक्षा नौ से 12वीं तक की कक्षाओं में पर्यावरण क्लब बनाया जाएगा। क्लब में चयनित विद्यार्थी अपने कक्षा के छात्र-छात्राओं को पर्यावरण को सुरक्षित रखने के बारे में जागरूक करेंगे।
प्रत्येक सप्ताह में तीन दिन एक-एक घंटे अतिरिक्त कक्षाओं में विद्यार्थियों प्रयोगिक व व्यवहारिक जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं को कंपोस्ट पिट बनाना व विद्यालय वाटिका का निर्माण करना सीखेंगे।
विद्यार्थियों को पर्यावरण के संरक्षण के लिए जागरूक किया जाएगा। विद्यालयों में वाटिका का निर्माण कर छात्र-छात्राएं पर्यावरण के महत्व को समझेंगे। पर्यावरण क्लब बनाने के लिए सभी प्रधानाचार्यों को पत्र भेजा गया है।
No comments:
Write comments