सभी विश्वविद्यालय 21 दिनों में जारी करें परीक्षा परिणाम, राज्यपाल ने दिया अल्टीमेटम
लखनऊ : अब सभी विश्वविद्यालयों को परीक्षा समाप्त होने के बाद 21 दिनों में परिणाम जारी करना होगा। सोमवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कुलपतियों को निर्देश दिए कि वह परीक्षा परिणाम घोषित करने में तत्परता दिखाएं और निर्धारित समय-सीमा का सख्ती से पालन करें।
तीन नव स्थापित विश्वविद्यालयों के कार्यों की समीक्षा बैठक में सुधार के लिए उन्होंने कई कदम उठाने के निर्देश दिए। राज्यपाल ने नव स्थापित महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़, राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय अलीगढ़ और मां शाकुंभरी देवी राज्य विश्वविद्यालय सहारनपुर के प्रगति की समीक्षा की।
इन विश्वविद्यालयों से संबंधित डिग्री कालेजों के फीस निर्धारण के लिए नियम बनाने और नैक मूल्यांकन के लिए समन्वयक तैनात करने के भी निर्देश दिए। कहा कि परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं। राज्यपाल ने सभी कुलपतियों को निर्देश दिए हैं कि वह गर्ल्स हास्टल में महीने में एक दिन छात्राओं को उनका मनपसंद भोजन बनाने की छूट दें। उन्हें स्वयं अपना भोजन बनाने के लिए प्रेरित किया जाए। सप्ताह में एक दिन विद्यार्थी व शिक्षक मिलकर विश्वविद्यालय परिसर की सफाई करें।
No comments:
Write comments