यूपी बोर्ड में स्क्रूटनी के लिए आए 29,555 आवेदन, 14 मई तक लिए गए थे ऑनलाइन आवेदन
प्रयागराज। माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) में स्क्रूटनी के लिए 29,555 आवेदन आए हैं। आवेदन आने के बाद यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालयों में स्क्रूटनी की प्रक्रिया चल रही है। जून में इसे पूरी करने की तैयारी है। उसके बाद परिणाम जारी कर दिया जाएगा और फिर संशोधित अंक पत्र वितरित किया जाएगा।
यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटर का परिणाम 20 अप्रैल को जारी कर दिया था। इस बार बोर्ड ने परिणाम जारी करने में रिकॉर्ड बनाया था। बोर्ड ने 12-12 दिनों में परीक्षा और मूल्यांकन का काम कराया था। उसके बाद 19 दिन तक लगातार काम करते हुए परिणाम जारी कर दिया था।
परिणाम जारी करने के साथ ही स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट पर दिए लिंक के जरिये लिए गए। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 55,25,342 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था। इसमें से हाईस्कूल की परीक्षा में 27,49,364 और इंटर में 24,52,830 विद्यार्थी शामिल हुए थे।
परिणाम आने के बाद कई विद्यार्थियों ने परीक्षा में शामिल होने के बावजूद अनुपस्थित करने, विषय बदलने, कम अंक मिलने आदि की शिकायतें कीं। इसके आवेदन 14 मई तक लिए गए थे। अब उन्हीं आवेदनों के आधार पर स्क्रूटनी चल रही है।
सबसे अधिक आवेदन क्षेत्रीय कार्यालय में
प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय में कुल 12,206 आवेदन आए हैं। इसमें हाईस्कूल के 2065 और इंटरमीडिएट के 10,141 हैं। इसके बाद वाराणसी में कुल 5,939 आवेदन आए हैं। इसमें से हाईस्कूल के 927 और इंटर के 5012 आवेदन हैं।
मेरठ में कुल 5363 आवेदनों में से हाईस्कूल के 828 और इंटर के 4535 आवेदन हैं। गोरखपुर में आए 3451 आवेदनों में से हाईस्कूल के 468 और इंटर के 2983 आवेदन हैं। सबसे कम बरेली क्षेत्रीय कार्यालय में 2596 आवेदन आए हैं। उसमें से हाईस्कूल के 460 और इंटर के 2136 आवेदन हैं। संवाद
No comments:
Write comments