प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक करें आवेदन
सूबे के मेधावी बच्चे प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 जुलाई तक कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया में पांच से 18 साल आयुवर्ग के बच्चे पुरस्कार के लिए शामिल हो सकते हैं। जिले में कम से कम तीन मेधावियों के आवेदन पुरस्कार के लिए भेजना अनिवार्य है। प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार के लिए केंद्र सरकार ने अवार्ड डॉट जीओबी डॉट इन (https://awards.gov.in) वेबसाइट को एक अप्रैल से बच्चों के लिए खोल दिया है।
वेबसाइट पर दी गई गाइड लाइन के अनुसार योग्य अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद अभ्यर्थियों को छायाप्रति जिला खेल कार्यालय में उपलब्ध करानी होगी। प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। मेधावी बच्चे इस पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं।
No comments:
Write comments