यूपी बोर्ड से मान्यता के लिए अब 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन
🆕 8 जून 2024
प्रयागराज। हाईस्कूल और इंटर की मान्यता के लिए अब माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की वेबसाइट पर 30 जून तक आवेदन किया जा सकता है। यूपी बोर्ड के पोर्टल में तकनीकी समस्या के चलते तिथि बढ़ाई गई है। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
आए आवेदनों की जांच के बाद विद्यालय को मान्यता दी जाएगी। प्रदेशभर में इंटरमीडिएट के 27,871 विद्यालय और हाईस्कूल के 18,082 विद्यालय यूपी बोर्ड से मान्यता प्राप्त हैं। इसमें से इंटर के 20,936 और हाईस्कूल के 13,124 विद्यालय वित्तविहीन हैं। सत्र 2025-26 के लिए भी वित्तविहीन की ही मान्यता दी जाएगी।
23 मई 2024
प्रयागराज। शैक्षिक संस्थाओं को माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की मान्यता लेने के लिए 31 मई तक आवेदन करना होगा। इसके लिए यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदनों की जांच के बाद विद्यालय को मान्यता दी जाएगी।
प्रदेश के 27,871 इंटरमीडिएट के विद्यालय और 18,082 हाईस्कूल के विद्यालय को यूपी बोर्ड की मान्यता प्राप्त है। इसमें से अधिकतर विद्यालय वित्तविहीन हैं। सत्र 2025-26 में आवेदन के लिए यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर 15 मई को लिंक जारी किया गया था। इसके लिए केवल ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे।
No comments:
Write comments