वेतन विसंगति ठीक करने के नाम पर बेसिक शिक्षक से मांगे थे 50 हजार रुपए, एंटी करप्शन टीम ने वित्त और लेखा कार्यालय में तैनात बाबू को रंगे हाथों किया गिरफ्तार
संतकबीर नगर जिले के वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक विभाग में तैनात (Anti corruption team arrested) एक लिपिक को एंटी करप्शन टीम ने 50 हजार रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
संतकबीरनगर : यूपी के संतकबीर नगर जिले में वित्त और लेखाधिकारी कार्यालय में तैनात एक बाबू को एंटी करप्शन की टीम ने 50 हजार की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है. खलीलाबाद ब्लाॅक क्षेत्र के एक टीचर ने वेतन को लेकर एंटी करप्शन की टीम से शिकायत की थी, जिसको लेकर यह कार्रवाई हुई है. बाबू की गिरफ्तारी के बाद बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
संतकबीरनगर जिले के वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक विभाग में तैनात एक लिपिक को एंटी करप्शन टीम ने 50 हजार रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. टीम बाबू को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई, यहां कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
नाथनगर के नैनाझाला के शिक्षक कृष्ण चंद्र ने बताया कि उनका वेतन विसंगति का मामला लटका हुआ था. कई बार कहने के बाद भी दुरुस्त नहीं किया गया. वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक विभाग में तैनात लिपिक शरदेंदु विसंगति ठीक करने के नाम पर 50 हजार रुपए मांग रहा था. काफी परेशान होने के बाद एंटी करप्शन विभाग से सम्पर्क किया.
एंटी करप्शन विभाग ने मामले की तहकीकात करने के बाद प्लान तैयार किया. सारी तैयारी करने के बाद छापे की कार्रवाई शुरू की. शिक्षक कृष्ण चंद्र को केमिकल लगे 500-500 के नोट सौंप कर बाबू को देने के लिए भेजा. शिक्षक कृष्ण चंद्र ने जैसे ही लिपिक शरदेंदु को रुपए सौंपे तुरंत एंटी करप्शन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया.
टीम गिरफ्तार लिपिक को लेकर कोतवाली खलीलाबाद पहुंची. यहां उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.इस मामले पर खलीलाबाद सदर के क्षेत्राधिकार ब्रजेश सिंह ने बताया कि एंटी करप्शन की टीम ने शिक्षा विभाग के बाबू को घूस लेते गिरफ्तार किया था, जिसको कोतवाली लाया गया है. मामले में कार्यवाही प्रचलित है.
No comments:
Write comments