अगले महीने बेसिक शिक्षकों का स्थानांतरण शुरू करने का आश्वासन
लखनऊ : परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया चुनाव खत्म होने के बाद अगले महीने शुरू करने का आश्वासन शिक्षकों को दिया गया है। एक जिले से दूसरे जिले में शिक्षकों का सामान्य व पारस्परिक स्थानांतरण होना है। वहीं जिले के अंदर भी स्थानांतरण किया जाना है। बीते शैक्षिक सत्र के करीब 2,400 शिक्षक ऐसे हैं, जिनकी स्थानांतरण प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है।
परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया जल्द शुरू करने की उठाई मांग
महानिदेशक और निदेशक से मिला बीटीसी शिक्षक संघ
लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में 20 मई से गर्मी की छुट्टियां हो रही हैं। इसके साथ ही शिक्षकों की एक बार फिर से पदोन्नति व परस्पर तबादलों की मांग तेज हो गई है। शिक्षकों का कहना है कि विभाग इसके लिए कार्यक्रम जारी कर दे ताकि चुनाव समाप्त होते ही इसकी प्रक्रिया पूरी की जा सके। इसके लिए शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल बृहस्पतिवार को महानिदेशक स्कूल शिक्षा व बेसिक शिक्षा निदेशक से भी मिला।
उप्र बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव के नेतृत्व में मिले शिक्षकों ने कहा कि शिक्षकों का जिले के अंदर व एक से दूसरे जिले में पारस्पर तबादला प्रक्रिया जल्द शुरू की जाए। साथ ही सामान्य तबादले के लिए भी पोर्टल शुरू किया जाए ताकि गर्मी की छुट्टी में यह प्रक्रिया पूरी हो सके। प्रतिनिधिमंडल ने बच्चों के ड्रेस का पैसा डीबीटी करने की जगह सिली ड्रेस उपलब्ध कराने की भी मांग की।
उन्होंने बताया कि कक्षा- 1-2 के बच्चों को अभी तक किताब नहीं मिली है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने आश्वस्त किया कि मांगों पर सकारात्मक विचार किया जायेगा। प्रतिनिधिमंडल में महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रिंकी सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सोनिका मिश्रा, प्रदेश संगठन मंत्री विनोद यादव, प्रदेश सचिव रोहिताश मिश्रा व यादव शामिल थे।
No comments:
Write comments