स्मार्ट क्लास के लिए बेसिक शिक्षकों का होगा एक दिवसीय प्रशिक्षण
क्लिक करके
लखनऊ, : समग्र शिक्षा के अन्तर्गत विद्यालयों में स्थापित कराये जा रहे स्मार्ट कक्षाओं के लिए शिक्षकों का प्रशिक्षण कराया जायेगा। इस संबंध में डायट पर एक दिवसीय प्रशिक्षण निर्धारित किया गया है।
प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में मौजूदा समय में स्मार्ट कक्षाओं की स्थापना की जा रही है। नये शैक्षिक सत्र में अधिक से अधिक स्कूलों में स्मार्ट कक्षा संचालित हो सके इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में प्रदेश के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण कराये जाने के निर्देश जारी किए गये हैं। इसके साथ ही समय सारिणी के अनुसार जिलों के मास्टर ट्रेनर्स व खंड शिक्षा अधिकारियों को प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने के लिए निर्देशित किया गया है।
No comments:
Write comments