स्वयं एप पर घर बैठे पढ़ाई करेंगे माध्यमिक के विद्यार्थी
लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा परिषद अब विद्यार्थियों को घर बैठे पसंदीदा विषय पढ़ने की सुविधा दे रहा है। इसके लिए विभाग की तरफ से लांच किए गए स्वयं एप पर बच्चों का पंजीकरण कराना होगा। जिसके बाद वे मनचाहे विषय की पढ़ाई घर बैठे कर सकेंगे।
सूबे में संचालित हजारों राजकीय, वित्तपोषित और सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय के बच्चे यह लाभ उठा सकते हैं। कोरोना काल के दौरान स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षा की व्यवस्था को लागू किया गया था। इसके अलावा छात्र-छात्राएं कोचिंग के माध्यम से भी शिक्षा ग्रहण करते हैं। आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चे ट्यूशन पढ़ने से वंचित रह जाते हैं।
इसी को देखते हुए विभाग की ओर से स्वयं एप को लांच किया गया है। जिस पर विद्यार्थियों को अपना पंजीकरण कराना होगा। इसके जरिए कक्षा 11 व 12 के छात्र हिंदी, गणित, भूगोल, संस्कृत, विज्ञान, इतिहास, अर्थशास्त्र, सामाजिक विज्ञान सहित अन्य विषयों की पढ़ाई ऑनलाइन कर सकेंगे।
एप से जुड़ने के बाद संबंधित विषयों के शिक्षक ऑनलाइन पढ़ाई में मदद करेंगे। 21 सितंबर तक इस एप के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाई की जा सकेगी। इस एप से पढ़ाई करने से ग्रीष्मावकाश के दौरान विद्यार्थियों की पढ़ाई में मदद मिलेगी। इसके लिए विभाग की तरफ से सभी माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य और प्रबंधकों को पत्र जारी कर एप के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं। शिक्षा विभाग की यह पहल विद्यार्थियों के लिए काफी मददगार साबित होगी। एप में पाठ्यक्रम का तथ्यात्मक विवरण है।
No comments:
Write comments