CBSE: 15 जुलाई से आयोजित होंगी पूरक परीक्षाएं, 12वीं के एक और 10वीं के छात्र दो विषयों में दे सकेंगे
सीबीएसई ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत कंपार्टमेंट परीक्षा का नाम बदलकर पूरक परीक्षा कर दिया है। बोर्ड पूरक परीक्षाएं 15 जुलाई, 2024 से आयोजित करेगा। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि पूरक परीक्षाएं उसी पाठ्यक्रम पर आयोजित की जाएंगी, जिस पर मुख्य परीक्षा-2024 आयोजित की गई थीं।
सीबीएसई के परीक्षा परिणाम में दसवीं में 1,32,337 व बारहवीं कक्षा में 1,22,170 विद्यार्थी पास नहीं हुए हैं। इस बार दसवीं में 5.91 प्रतिशत व बारहवीं में 7.54 प्रतिशत विद्यार्थी मुख्य परीक्षा में असफल रहे हैं, जबकि 2023 में दसवीं में 6.22 फीसदी यानी 1,34,774 व 7.57 फीसदी के साथ बारहवीं में 1,25,705 विद्यार्थी सफल नहीं हो पाए थे। ऐसे में जो विद्यार्थी उत्तीर्ण नहीं हो पाए व कुछ विद्यार्थी अपने अंकों से सहमत नहीं हैं, बोर्ड उन्हें उत्तीर्ण होने व परीक्षा में प्रदर्शन सुधारने के लिए एक और मौका दे रहा है।
इसमें विद्यार्थियों को पूरक परीक्षा (कंपार्टमेंट) देनी होगी। सीबीएसई ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत कंपार्टमेंट परीक्षा का नाम बदलकर पूरक परीक्षा कर दिया है। बोर्ड पूरक परीक्षाएं 15 जुलाई, 2024 से आयोजित करेगा। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि पूरक परीक्षाएं उसी पाठ्यक्रम पर आयोजित की जाएंगी, जिस पर मुख्य परीक्षा-2024 आयोजित की गई थीं।
इसके अलावा जो विद्यार्थी अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहते हैं। उन्हें भी मौका दिया है। बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को पूरक परीक्षा में एक विषय और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को पूरक परीक्षा में दो विषयों में अपना प्रदर्शन सुधारने की अनुमति दी गई है। दसवीं कक्षा के विद्यार्थी जो दो विषयों में उत्तीर्ण नहीं हो सके और बारहवीं कक्षा के वे विद्यार्थी जो एक विषय में उत्तीर्ण नहीं हो सके और उन्हें कंपार्टमेंट श्रेणी में रखा गया है।
साथ ही, जो विद्यार्थी छठे व सातवें विषय के स्थान पर परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं, ये अनुत्तीर्ण विषय में शामिल हो सकते हैं। यही नहीं दसवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थी जिन्हें उत्तीर्ण घोषित किया गया था, लेकिन वे दो और एक विषय में अपना प्रदर्शन सुधारना चाहते हैं वह पूरक परीक्षा दे सकते हैं।
15 फरवरी, 2025 में शुरू होंगी मुख्य परीक्षाएं
सीबीएसई ने दसवीं व बारहवीं कक्षा का परिणाम जारी करने के साथ ही शैक्षणिक सत्र 2024-2025 के लिए होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की तिथि जारी कर दी है। बोर्ड ने 2025 की परीक्षाएं 15 फरवरी, 2025 में आयोजित करने का निर्णय लिया है।
No comments:
Write comments