रिश्वत लेते पकड़े गए लिपिक के बयानों के बाद सहअभियुक्त बनाए गए बीएसए मथुरा से अब पूछताछ करेगी एंटी करप्शन टीम
मथुरा। 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार बीएसए कार्यालय के लिपिक ब्रजराज सिंह के बयानों के आधार पर बीएसए को सह अभियुक्त बनाने के बाद अब एंटी करप्शन टीम उनसे पूछताछ की तैयारी कर रही है। जल्द बीएसए को पूछताछ के लिए पुलिस बुलाएगी। इधर, मामले की रिपोर्ट डीएम ने शासन को भेज दी है। रिफाइनरी थाने में दर्ज मुकदमे की विवेचना आगरा एंटी करप्शन को ट्रांसफर कर दी है।
बीती 19 जून को आगरा एंटी करप्शन की टीम ने 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते बीएसए कार्यालय के लिपिक ब्रजराज सिंह को स्टेट बैंक चौराहा से गिरफ्तार किया था। लिपिक के बयानों के बाद बीएसए सुनील दत्त की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ब्रजराज सिंह ने बयान दिया है कि उसने बीएसए के कहने पर रिश्वत मांगी थी। इसके पीछे तर्क दिया है कि वृंदावन के जूनियर हाईस्कूल में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रामेश्वर सिंह की अनिवार्य सेवानिवृत्ति का नोटिस बीएसए ने जारी किया था। नोटिस का निस्तारण उन्हीं का अधिकार क्षेत्र है।
रिश्वत में से कुछ हिस्सा बीएसए द्वारा स्वेच्छा से उसे दिया जाना तय था। लिपिक के बयानों के समर्थन में एंटी करप्शन की टीम साक्ष्य भी जुटा रही है। साक्ष्य जुटाने के बाद पुलिस इस मामले में बीएसए को घेर सकती है। इधर, बीएसए के भी बयान लिए जाएंगे। इसके बाद ही चार्जशीट तैयार होगी। अगर, बीएसए पर आरोप सही पाए जाते हैं तो शासन से अभियोजन स्वीकृति लेते हुए कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जाएगी। रिफाइनरी थाना इंस्पेक्टर सोनू सिंह ने बताया कि मुकदमे की विवेचना आगरा एंटी करप्शन को ट्रांसफर हो गई है।
19 जून 2024
मथुरा में 25 हजार की रिश्वत लेते हुए BSA कार्यालय का बाबू हुआ गिरफ्तार
मथुरा: जिले में बुधवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात लिपिक ब्रजराज सिंह को एंटी करप्शन टीम ने 25 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
एंटी करप्शन टीम इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने बताया 10 जून को धर्मवीर के पिता ने लिपिक ब्रजराज ने विभागीय काम करने के लिए पचास हजार रुपये की रिश्वत मांगने का शिकायत दर्ज कराई थी. मामले की जांच की गई, तो रिश्वत की सही जानकारी होने पर बुधवार को बीएसए कार्यालय में तैनात बाबू को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.
No comments:
Write comments