नए राजकीय इंटर व हाईस्कूल के लिए 1617 पद सृजित
लखनऊ। शासन ने प्रदेश में 88 नए बने राजकीय इटर व हाईस्कूल विद्यालयों के लिए कुल 1,617 पदों का सृजन कर दिया है। इनमें 1,454 शैक्षिक 1,454 शैक्षिक और व 163 गैर शैक्षिक 163 गैर शैक्षिक पदों का हुआ सृजन पद शामिल हैं। शासन ने इनके लिए शैक्षिक अर्हता व भर्ती का स्रोत भी जारी किया है।
जल्द ही इन विद्यालयों में पठन-पाठन शुरू होगा। राजकीय इंटर कॉलेज (बालक-बालिका) में प्रधानाचार्य के 75, प्रवक्ता के 750, सहायक अध्यापक (एलटी) के 525 व कनिष्ठ सहायक के 150 पद स्वीकृत किए गए हैं। इनकी भर्ती लोक सेवा आयोग द्वारा विभिन्न माध्यमों से की जाएंगी। वहीं राजकीय हाईस्कूल में प्रधानाध्यापक के 13, सहायक अध्यापक के 91, कनिष्ठ सहायक के 13 पद स्वीकृत किए गए हैं।
माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार के अनुसार चतुर्थ श्रेणी के 401 पदों पर आउटसोर्सिंग से लोग रखे जाएंगे।
माध्यमिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत कुल 88 राजकीय विद्यालयों में पद सृजित किये जाने के सम्बन्ध में।
No comments:
Write comments