जोड़ा बनने के बाद भी नहीं हुए बेसिक शिक्षा में म्युचुअल ट्रांसफर
अब तक तबादला संबंधी कोई प्रक्रिया न होने से बेसिक शिक्षक परेशान
कुछ दिन पहले शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव से मिलकर स्थानांतरण आदेश जारी करने की मांग की थी।
लखनऊ। परिषदीय स्कूलों में अंतर जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण के लिए शिक्षकों ने पिछले वर्ष जोड़े बना लिए थे। इसके बावजूद शिक्षकों का स्थानांतरण नहीं किया गया। बुधवार को शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव से मिलकर स्थानांतरण आदेश जारी करने की मांग की लेकिन उस पर कोई संतोषजानक उत्तर नहीं मिला जिससे शिक्षक परेशान हैं।
बेसिक शिक्षा विभाग से शिक्षकों के अंतर जनपदीय सामान्य एवं पारस्परिक स्थानांतरण के लिए 2 जून 2023 को शासनादेश जारी किया गया था। इस आदेश के क्रम में दोनों प्रक्रिया समानांतर चली। सामान्य स्थानांतरण की प्रक्रिया जुलाई 2023 में पूरी कर ली गई थी। वहीं म्यूचुअल के लिए अक्टूबर तक का समय दिया गया था। इस दौरान करीब 12 सौ शिक्षकों ने जोड़े बना लिए थे। यह प्रक्रिया ऑनलाइन हुई थी। जोड़े बनने के बाद स्थानांतरण आदेश जारी होना था।
नौ जनवरी को बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने आदेश जारी करके स्थानांतरण की प्रक्रिया को अग्रिम आदेशों तक के लिए रोक दिया था। स्थानांतरण आदेश जारी करने की मांग करते हुए 11 से 14 जनवरी तक निशातगंज लखनऊ में शिक्षकों ने प्रदर्शन भी किया था तब कहा गया कि ग्रीष्मावकाश में स्थानांतरण किया जाएगा। ग्रीष्मकालीन अवकाश समाप्त होने वाला है और विभागीय अधिकारियों के जूं तक नहीं रेंग रहा है और शिक्षक परेशान घूम रहे हैं।
No comments:
Write comments