उत्तर प्रदेश में छात्रवृत्ति एवं शुल्क भरपाई योजना से वंचित रह गए करीब तीन लाख छात्रों को भुगतान का रास्ता साफ
लखनऊ। प्रदेश में छात्रवृत्ति एवं शुल्क भरपाई योजना से वंचित रह गए करीब तीन लाख छात्रों को भुगतान का रास्ता साफ हो गया है। कैबिनेट ने इस संबंध में लाए गए प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। इन छात्रों को वर्ष 2023-24 में समय से रिजल्ट जारी न होने और ट्रांजेक्शन फेल होने से भुगतान नहीं हो सका था।
इस फैसले से सामान्य, ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र लाभांवित होंगे। वित्त वर्ष 2023-24 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रों के स्तर से डाटा में ऑनलाइन संशोधन के लिए अंतिम तिथि 15 फरवरी 2024 थी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने परीक्षा परिणाम अंतिम तिथि के बाद जारी किया।
पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम से ट्रांजेक्शन फेल होने से भी छात्रों को भुगतान नहीं हो सका। इन छूटे छात्रों को भुगतान के लिए एक बार फिर पोर्टल खोलने और चालू वित्त वर्ष से व्यय की अनुमति कैबिनेट ने दी है।
No comments:
Write comments