परिषदीय स्कूलों के ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ाने की तैयारी
यूपी में आठवीं तक के बच्चों को मिलने जा रही बड़ी राहत, स्कूलों की छुट्टी बढ़ाने की तैयारी
लखनऊ : भीषण गर्मी को देखते हुए परिषदीय स्कूलों में अवकाश और बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। अभी 18 जून से परिषदीय स्कूल खुल रहे हैं। अब बेसिक शिक्षा विभाग ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ाने पर विचार कर रहा है।
मौसम के संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि पहले एक हफ्ते छुट्टियां आगे बढ़ाई जाएंगी। गर्मी के कारण विद्यालयों में विद्यार्थी बीमार न हों, इसे लेकर विभाग चिंतित है। कुछ जिलों में जिलाधिकारी अपने स्तर पर छुट्टियां आगे बढ़ा चुके हैं। ऐसे मे सभी जिलों में अवकाश बढ़ाने को लेकर एकरूपता रहे इस पर भी ध्यान दिया जा रहा है।
शिक्षक संगठनों की ओर से भी छुट्टियां बढ़ाए जाने की मांग की गई है। पिछले वर्ष परिषदीय स्कूल 30 जून तक बंद थे। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार भी छुट्टियां बढ़ाई जाएंगी।
प्रचंड गर्मी को देखते हुए प्राइमरी स्कूलों का ग्रीष्मावकाश बढ़ाया जा सकता है। गर्मी और धूप के तेवरों को देखते हुए सरकार स्कूलों की गर्मी की छुट्टी बढ़ाने के लिए गम्भीरता से विचार कर रही है।
प्रचंड गर्मी और लू को देखते हुए प्राइमरी स्कूलों का ग्रीष्मावकाश एक सप्ताह और बढ़ाया जा सकता है। झुलसा देने वाली धूप के तेवरों को देखते हुए सरकार स्कूलों की गर्मी की छुट्टी बढ़ाने के लिए गम्भीरता से विचार कर रही है। पिछले साल अधिक गर्मी के कारण गर्मियों की छुट्टी को 15 दिन बढ़ाकर 30 जून तक कर दिया गया था।
दूसरी तरफ शिक्षक संगठनों एवं अभिभावकों की ओर से भीषण गर्मी को देखते हुए ग्रीष्मावकाश की तिथि बढ़ाने की लगातार की जा रही मांगों के कारण भी विभाग दबाव में है। ऐसे में सरकार के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने मौसम विभाग को पत्र भेजकर अगले 15 दिनों का गर्मी से जुड़े पूर्वानुमान एवं संभावित अधिकतम तापमान का चार्ट उपलब्ध कराने को कहा है ताकि स्कूलों के खोलने या बन्द रखने को लेकर कोई निर्णय किया जा सके। आगामी 15 जून को प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में ग्रीष्मावकाश समाप्त होने जा रहा हैं और 18 जून से स्कूल खुलने जा रहे हैं।
No comments:
Write comments