यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित,
झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने मंगलवार को बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। अलीगढ़ के मनोज कुमार ने 400 में 344.67 अंक प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया है। वहीं, 339.33 अंक हासिल कर प्रयागराज के शिवमंगल दूसरे और 338.66 अंक लाकर वाराणसी के नजीर अहमद तीसरे स्थान पर रहे। जबकि प्रतापगढ़ के पवन चौरसिया ने चौथा स्थान हासिल किया है।
51 जिलों के 470 केंद्रों पर बीएड की प्रवेश परीक्षा कराई थी। परीक्षा के लिए 2,23,384 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, जिसमें 102011 पुरुष और 121372 महिलाएं शामिल हैं। शासन ने बीयू प्रशासन को 30 जून तक परीक्षा परिणाम जारी करने के निर्देश दिए थे।
कुलपति प्रो. मुकेश पांडेय ने बताया कि बीयू ने मंगलवार को रिजल्ट जारी कर दिया। दोनों पालियों की परीक्षा में शामिल हुए 1,93,062 अभ्यर्थियों की रैंकिंग जारी की गई है। अभ्यर्थी बीयू की वेबसाइट www.bujhansi.ac.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं।
टॉप 20 में अलीगढ़ और जौनपुर के पांच-पांच अभ्यर्थी : बीयू ने जो टॉप 20 अभ्यर्थियों की सूची जारी की है, उसमें अलीगढ़ और जौनपुर के पांच-पांच अभ्यर्थी शामिल हैं। वहीं, आजमगढ़ और मिर्जापुर के दो-दो अभ्यर्थी शामिल हैं। झांसी मंडल में जालौन के अभ्यर्थी आदित्य गोस्वामी की 19वीं रैंक आई है।
टाप-10 सूची में छह तिन छात्रओं और चार छात्राओं ने जगह कोने बनाई है। शीर्ष से लेकर चार स्थान चन तक छात्रों का कब्जा है। प्रवेश परीक्षा बाले परिणाम में 89,103 पुरुष अभ्यर्थी लिए और 1,03,958 महिला अभ्यर्थी को रैंक जारी की गई है। सफल अभ्यर्थियों में 54 प्रतिशत महिलाएं और 46 प्रतिशत पुरुष हैं।
टाप-10 में पांच पिछड़ा वर्ग सेः राज्य की टाप-10 सूची में पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों का दबदबा रहा। टापर मनोज कुमार पिछड़ा वर्ग से हैं। साथ ही चार अन्य अभ्यर्थी भी इसी वर्ग से आते हैं। इसके अलावा टाप-10 में तीन सामान्य तथा दो अनुसूचित जाति वर्ग से हैं। मेरिट में पहले 20 अभ्यर्थियों में पांच अलीगढ़ के हैं। इनमें टापर मनोज कुमार के साथ दीक्षा, अंजली राय, हर्षिता वाष्णैय, आवेश कुमार अलीगढ़ से हैं। आदित्य कुमार यादव, अमन यादव व प्रियांशु जायसवाल जौनपुर से हैं। टाप 20 में 14 छात्रों ने जगह बनाई तो छात्राओं की संख्या छह है।
No comments:
Write comments