मांग : शिक्षकों को अर्जित व आधे दिन की छुट्टी स्वीकृत हो'
लखनऊ। प्रदेश में परिषदीय विद्यालय 25 जून से खुल रहे हैं। वहीं, बेसिक शिक्षा विभाग शिक्षकों-कर्मचारियों की ऑनलाइन अटेंडेंस को लेकर सख्ती कर रहा है। इससे पहले शिक्षकों ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा से मिलकर शिक्षकों को राहत देने की मांग की है।
उप्र जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्य प्रकाश मिश्र के नेतृत्व में गए प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि दूरदराज, ग्रामीण क्षेत्र में नेटवर्क आदि समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में विद्यालय में तीन दिन देरी से आने पर शिक्षकों-कार्मिकों को एक दिन का आकस्मिक अवकाश दिया जाए। शिक्षकों को अर्जित व आधे दिन का अवकाश दिया जाए।
महामंत्री अरुणेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति प्रक्रिया जल्द शुरू की जाए। परिषदीय शिक्षकों को भी माध्यमिक की भांति शत-प्रतिशत प्रोन्नत वेतनमान दिया जाए। मान्यता प्राप्त संगठनों के अध्यक्ष-मंत्री को देने वाले विशेष अवकाश का अंकन मानव संपदा पर हो। संगठन की समस्याओं पर महानिदेशक ने सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया।
डिजिटाइजेशन तथा ऑनलाइन उपस्थिति लिए जाने के पूर्व कई बदलाव किए जाने के संबंध में जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने DGSE से रखी मांग
No comments:
Write comments