2025 के QS रैंकिंग के संस्करण में शीर्ष 400 में 10 भारतीय विश्वविद्यालय
QS रैंकिंग के संस्करण में भारत के 46 विश्वविद्यालयों को जगह मिली है। हालांकि, शीर्ष 400 विश्वविद्यालयों में भारत के 10 विश्वविद्यालयों को जगह मिली है। इनमें भी आईआईटी का दबदबा कायम है। भारतीय उच्च शिक्षा प्रणाली वैश्विक स्तर पर सातवें और एशिया में तीसरे स्थान पर हैं।
नई दिल्ली। आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी दिल्ली दुनिया के शीर्ष 150 संस्थानों में शामिल हो गए हैं। आईआईटी बॉम्बे ने 31 पायदान की बढ़त के साथ 118वीं और आईआईटी दिल्ली ने 47 स्थान ऊपर चढ़कर 150वीं रैंक हासिल की है। लंदन में मंगलवार को क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी 2025 की रैंकिंग जारी की गई। इसमें 46 भारतीय संस्थानों को जगह मिली।
इस सूची में वर्ष 2015 में 11 भारतीय संस्थान शामिल थे, जो वर्ष 2025 के लिए बढ़कर 46 हो गए। पिछले एक दशक में भारतीय संस्थानों की हिस्सेदारी 318 फीसदी तक बढ़ी है। क्यूएस की चीफ एग्जीक्यूटिव, जेसिका टर्नर ने कहा कि आईआईटी दिल्ली और आईआईटी बॉम्बे को शोध कार्यों में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए यह खिताब हासिल हुआ है।
आईआईटी बॉम्बे को 31वें पायदन की बढ़त के साथ 118वीं रैंक मिली है। पिछले वर्ष इसकी रैंकिंग 149वीं थी। इस कारण एशिया रीजन में भारत को सातवां स्थान मिला है। शीर्ष 400 में पहली बार दिल्ली विश्वविद्यालय को 328वीं रैंक और अन्ना यूनिवर्सिटी को 383वीं रैंक मिली है। जबकि, शीर्ष 500 में 11 भारतीय संस्थानों को शामिल किया गया है।
No comments:
Write comments