गाजीपुर में 12 हजार रुपये रिश्वत लेते बेसिक शिक्षा विभाग का लेखाकार गिरफ्तार
गाजीपुर ।बेसिक शिक्षा विभाग के लेखाकार को विजिलेंस वाराणसी की टीम ने सोमवार को विकास भवन स्थित वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय से 12 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। लेखाकार मृतक आश्रित के पद पर ज्वाइनिंग के बाद सैलरी जारी करने के नाम पर 12 हजार रुपये रिश्वत मांग रहा था।
गिरफ्तारी के बाद विकास भवन के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने कर्मचारी की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम न्यायिक चंद्रशेखर को सौंपा।
जानकारी के अनुसार शादियाबाद थाना क्षेत्र के खतीबपुर निवासी सुरेश सिंह की पत्नी प्राथमिक विद्यालय डिहवां लखमनपुर क्षेत्र मनिहारी में प्रधानाध्यापिका के पद पर नियुक्त थी जिनकी मृत्यु हो गयी है। उनकी जगह पर मृतक आश्रित के रूप में सुरेश सिंह की कम्पोजिट विद्यालय डिहवां लखमनपुर क्षेत्र मनिहारी में दस जनवरी 2024 को परिचारक के पद पर ज्वाइनिंग हुई। लेकिन उनका वेतन अब तक निर्गत नहीं किया जा रहा था।
शिकायतकर्ता का कहना था कि वेतन जारी करने के नाम पर वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा विभाग) के लेखाकार अजमत अकरम 12 हजार रुपये की मांग कर रहे थे। इसकी लिखित शिकायत सुरेश सिंह ने एसपी विजिलेंस वाराणसी से की। प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाया गया जिसके बाद विजिलेन्स वाराणसी की ट्रैप टीम ने लेखाकार अजमत अकरम को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ उप्र सतर्कता अधिष्ठान, सेक्टर वाराणसी में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया।
इस कार्रवाई के बाद विकास भवन के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। कर्मचारियों ने इसका विरोध किया। कर्मचारियों का कहना था कि टीम ने मौके से कोई रुपया बरामद नहीं किया है। उन्होंने इसके विरोध में एसडीएम न्यायिक व तहसीलदार सदर को ज्ञापन सौंपा।
No comments:
Write comments