'न्याय पंचायत स्तर पर 12वीं तक वर्ल्ड क्लास स्कूल' बनाने का दावा, हर गांव में स्कूल की पद्धति को हटाकर होगा यूपी में नया प्रयोग
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताई योजना
लखनऊ : हर जिले में न्याय पंचायत के अंतर्गत 10 से 12 गांव आते हैं। प्रदेश सरकार ने न्याय पंचायतों के स्तर पर वर्ल्ड क्लास स्कूल बनाने की योजना तैयार की है। बारहवीं तक वनने वाले स्कूलों में ट्रांसपोर्ट की भी सुविधा होगी।
वर्तमान में हर गांव में एक स्कूल तो है, लेकिन उनकी स्थितियों में सुधार नहीं हो रहा है। इसी के चलते न्याय पंचायत स्तर पर बेहतर स्कूलों की योजना तैयार की जा रही है। यह बात मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने गुरुवार को द इकॉनमिक टाइम्स, प्लानिंग डिपार्टमेंट और उदैती फाउंडेशन की तरफ से आयोजित सेमिनार में कही।
गोमतीनगर स्थित होटल में आयोजित सेमिनार 'फॉस्टरिंग वीमन इन्क्लूसिव ग्रोथ इन यूपी' में महिलाओं के सशक्तीकरण पर भी चर्चा हुई। प्लानिंग डिपार्टमेंट के प्रमुख सचिव आलोक कुमार, सीएम के सलाहकार अवनीश अवस्थी, ट्रेनिंग ऐंड इंप्लॉयमेंट की निदेशक नेहा प्रकाश, लेवर डिपार्टमेंट के प्रमुख सचिव अनिल कुमार, उदैती फाउंडेशन की सीईओ पूजा शर्मा गोयल समेत विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी और विशेषज्ञ मौजूद रहे।
UP govt for schools at nyaya panchayat levels to push edu, CM Initiated Process In 18 Divisions
Lucknow: Chief secretary Manoj Kumar Singh on Thursday said UP govt's ini- tiative to establish schools on 10 hectares of land in each nyaya panchayat will impro- ve education standards.
Singh said UP has about 1.38 lakh primary schools, seven lakh teachers and two crore stu dents. Currently, each school comprises 2-3 rooms, 4-5 teachers and 200 students, offe- ring limited scope for improvement. By merging all the primary schools within each nyaya panchayat, more than 100 teachers and 2,000 stu- dents will come together on a single campus.
"These schools will be established at every block and nyaya panchayat level across the state to provide quality education to children. The education department will have a transport division and a catering division to facilitate the commute and diet of students to these schools,' headded.
He said that the CM has already initiated this process in 18 divisions, aiming to educate 2,000 children per school. "The primary goal of this initiative is to enhance the educational stan- dards for children and im prove the state's human de velopment index," he added..
No comments:
Write comments